26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gumla News: सब्जी दुकानदारों ने एसडीओ को दी आत्मदाह की चेतावनी, कहा 21 जुलाई को कार्यालय के बाहर देंगे अपनी जान

Gumla News: जशपुर रोड से सब्जी दुकानों को हटाने के बाद आक्रोशित दुकानदारों ने आत्मदाह की चेतावनी दी है. दुकानदारों ने कहा अगर 19 जुलाई तक प्रशासन हमारे मांग पर कोई निर्णय नहीं लेता है, तो 21 जुलाई को सभी सब्जी विक्रेता उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करेंगे.

Gumla News: गुमला शहर के जशपुर रोड से सब्जी दुकानों को हटाने के बाद आक्रोशित दुकानदारों ने आत्मदाह की चेतावनी दी है. दुकान हटाने के बाद दुकानदारों ने गुमला प्रशासन से कहा है कि आप हमें नौकरी दें या फिर जशपुर रोड में 10-10 फीट पर सब्जी दुकान लगाने की अनुमति व जगह दें. इस संबंध में कल गुरुवार को जशपुर रोड के सब्जी विक्रेताओं ने एसडीओ गुमला को लिखित ज्ञापन सौंपकर सभी सब्जी विक्रेताओं को 20 से 25 हजार रुपये की नौकरी देने व नौकरी नहीं देने पर जशपुर रोड में 10 फीट छोड़कर सब्जी दुकान लगाने का आदेश देने की मांग की है.

लोन के तले दबे हैं दुकानदार

सब्जी विक्रेताओं ने आवेदन में कहा है कि सभी सब्जी विक्रेताओं ने नगर परिषद से 10-50 हजार रुपये लोन लिया है. जब से प्रशासन ने सब्जी बिक्री करने वाले स्थान पर जेसीबी से खुदाई कराया गय है. तब से सब्जी विक्रेता भुखमरी की कगार में है. ऐसे में वे कैसे लोन भरेंगे और कैसे अपनी जीविकोपार्जन करेंगे. वे सभी लोन भरने में असमर्थ हैं. अगर हमारी मांगे नहीं मानी गयी, तो हमलोग एसडीओ कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करेंगे. उक्त सड़क में सब्जी की बिक्री होती है. वहीं हनुमान मंदिर टंगरा में बने शेड में सब्जी की बिक्री नहीं हो पाती थी. जिसकी वजह से हम सभी सड़क के किनारे सब्जी बेचने को मजबूर हैं. ताकि हम अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर सके.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

21 जुलाई को आत्मदाह की चेतावनी

दुकानदारों ने कहा अगर 19 जुलाई तक प्रशासन हमारे मांग पर कोई निर्णय नहीं लेता है, तो 21 जुलाई को सभी सब्जी विक्रेता उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करेंगे. क्योंकि लोन से हम सभी ऐसे ही मरेंगे, तो आत्मदाह कर ही अपनी जान देने का निर्णय लिया है. जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी. ज्ञापन सौंपने वालों में देवकी देवी, गायत्री, गुलाफो देवी, उपेंद्र कुमार महतो, पूनम देवी बी, आभा रानी, मीना देवी, सीता देवी, पूनम देवी, कलावती देवी, विमला देवी, किशोर साहू, माया कुजूर, संगीता देवी, वीणा देवी, संध्या देवी, केशो देवी के हस्ताक्षर है.

इसे भी पढ़ें

Lightning Strike Kills: झारखंड में वज्रपात से 3 महिला समेत 7 की मौत, 2 घायल

Shravani Mela 2025: बासुकिनाथ में पूजा करने आये 2 कांवरियों की मौत, 75925 श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

Jharkhand Weather: जमशेदपुर और रांची में 47 दिन में एक साल की बारिश का कोटा पूरा, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel