26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gumla News: पुरानी रंजिश में हुई व्यवसायी विनोद अग्रवाल की हत्या, 3 अपराधी गिरफ्तार

Vinod Agrawal Murder Case: गुमला पुलिस ने व्यवसायी विनोद अग्रवाल हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया है कि विनोद अग्रवाल की हत्या पुरानी रंजिश में हुई थी. इस मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. शुरू में बताया गया कि सड़क हादसे में वे घायल हुए थे और रांची ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. बाद में धीरे-धीरे बात खुली, तो पता चला कि विनोद अग्रवाल की हत्या हुई है.

Vinod Agrawal Murder Case| गुमला, दुर्जय पासवान : व्यवसायी विनोद अग्रवाल की हत्या पुरानी रंजिश के कारण हुई थी. पुलिस ने हत्याकांड के 24 घंटे के अंदर इस कांड का उद्भेदन किया. हत्या में शामिल 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया. इसमें गुमला शहर के सिसई रोड लोयला नगर निवासी अंचल ब्यूम तिर्की उर्फ चीकू, डुमरटोली सिसई रोड निवासी जुलियन मिंज उर्फ जुली और डुमरटोली निवासी समीर टोप्पो है.

लोहे के रॉड और तलवार पुलिस ने किया बरामद

इन लोगों के पास से हत्या में शामिल लोहे के रॉड और तलवार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में चीकू और जुली पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और जमानत पर बाहर थे. एसपी हरीश बिन जमां ने बताया कि 6 जुलाई को सिसई रोड निवासी विनोद अग्रवाल की मौत हो गयी थी.

शुरू में बताया गया था कि सड़क दुर्घटना में हुई मौत

शुरू में बताया गया कि सड़क हादसे में वे घायल हुए थे और रांची ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. बाद में धीरे-धीरे बात खुली, तो पता चला कि विनोद अग्रवाल की हत्या हुई है. इसके बाद एक पुलिस टीम का गठन किया गया. इसमें एसडीपीओ सुरेश यादव, इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली, पुअनि सुमित कुमार, सअनि सुनील कुमार, हवलदार नामजन समद सहित पुलिस के जवान थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सीसीटीवी कैमरा खंगालने पर हुई हत्या की पुष्टि

पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, तो विनोद अग्रवाल की हत्या की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस टीम ने सीसीटीवी और कुछ लोगों द्वारा दी गयी गुप्त जानकारी के आधार पर हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की. इसके बाद दुंदुरिया टोंगरी से सबसे पहले चीकू और जुली को पकड़ा गया. इसके बाद समीर टोप्पो को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें : Happy Birthday MSD: तू मुझे स्ट्राइक दे, मैं मारूंगा…, कहकर शब्बीर के साथ धोनी ने रांची में खेली 376 रन की ऐतिहासिक पारी

विनोद अग्रवाल की हत्या की ये थी वजह

एसपी ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार, क्रिसमस पर्व के समय चीकू का बड़ा भाई सानू तिर्की पर विनोद अग्रवाल ने अपने घर पर चोरी का आरोप लगाया था. इसके बाद से विनोद अग्रवाल सानू तिर्की और चीकू तिर्की पर अक्सर ताने मारता था. इसको लेकर 7 माह पहले मारपीट भी हुई थी. इसके बाद से चीकू तिर्की बदला लेने के लिए विनोद अग्रवाल की हत्या करने का प्लान बना रहा था.

जूलियन और समीर तलवार लेकर कर रहे थे रेकी

छह जुलाई को चीकू ने अपने दो साथियों जुलियन और समीर को अपने घर बुलाया. यहां नशा करने के बाद तीनों ने घर से बाहर निकले. सामने विनोद अग्रवाल एक दुकान से सामान लेकर घर जा रहा था. तभी चीकू ने उस पर लोहे के रॉड से हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद रांची ले जाने के क्रम में विनोद अग्रवाल की मौत हो गयी. वहीं, जुलियन और समीर सड़क की दूसरी छोर पर तलवार लेकर रेकी कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें

उग्रवादी संगठन पीएलएफआई को तगड़ा झटका, 4 सदस्यों को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

पलामू के गांव में मुहर्रम जुलूस के दौरान झड़प के बाद 48 घंटे के लिए निषेधाज्ञा लागू

रामगढ़ खदान हादसे में 4 लोगों की मौत के बाद सीसीएल के 4 अफसरों पर केस दर्ज

Monsoon Bomb: झारखंड में फटेगा मानसून ‘बम’, भारी बारिश से 12 जिलों में तबाही मचायेगी बाढ़, IMD का अलर्ट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel