Elephant Attack in Hazaribagh| दारू (हजारीबाग), देवनारायण : बारात से लौट रहे सुरेश विश्वकर्मा नामक व्यक्ति को एक हाथी ने दारू में कुचलकर मार डाला. इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. घटना हजारीबाग जिले के दारू थाना क्षेत्र के हरली गांव का है. झुंड से बिछड़े एक हाथी ने सुरेश विश्वकर्मा को कुचल दिया. उसके पिता का नाम महावीर विश्वकर्मा है. सुरेश विश्वकर्मा बारात से लौटकर पैदल अपने घर जा रहा था. इसी बीच हाथी ने उसे अपनी चपेट में लेकर कुचल डाला. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
शादी समारोह से लौट रहा था सुरेश विश्वकर्मा
मृतक हरली गांव के आलोदिन टांड़ मे अपनी ससुराल में ही रहकर जीवन यापन करता था. सुरेश विश्वकर्मा 30अप्रैल को गांव के एक शादी समारोह में बारात गया था. एक मई को अहले सुबह बारात से लौट रहा था. बाराती वाहन से हरली स्कूल के पास उतरकर पैदल ही अपने घर जा रहा था. इसी बीच आक्रोशित हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला.
मृतक सुरेश विश्वकर्मा की 3 बेटियां और 1 बेटा हैं
सुबह होते ही मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों की नजर मृतक पर पड़ी. उन्होंने सुरेश के घर वालों को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही दारू थाना पुलिस और वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग भेज दिया गया. सुरेश विश्वकर्मा के 4 बच्चे (3 बेटियां और एक बेटा) है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था सुरेश
सुरेश विश्वकर्मा अपने घर का इकलौता कमाउ सदस्य था. इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है. उधर, झुंड से बिछड़े हाथी ने एक माह से दारू प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में आतंक फैला रखा है. इस घटना को अंजाम देने के बाद हाथी हरली और गोपालों जंगल की ओर चला गया है. हर दिन हाथी दिन में जंगल में चला जाता है और रात होते ही गांव में आ जाता है.
दारू में हाथियों ने 5 साल में आधा दर्जन लोगों को मार डाला
दारू प्रखंड क्षेत्र में हाथी के झुंड ने पिछले 5 वर्षों में अब तक करीब आधा दर्जन लोगों को मारा डाला है. इस तरह की घटना लगातार बढ़ने से विभाग के प्रति ग्रामीणों के मन में आक्रोश है.
इसे भी पढ़ें : Caste Census के मोदी सरकार के फैसले का JMM ने किया स्वागत, सरना कोड पर कही ये बात
इसे भी पढ़ें : Latehar News: ठेकेदारों अफसरों से वसूली के आरोप में टीएसपीसी के 5 उग्रवादी गिरफ्तार
50 हजार रुपए की मिली सहायता राशि
हाथी के हमले में मारे गये सुरेश विश्वकर्मा के परिजनों को वन विभाग की टीम ने तत्काल 50,000 रुपए की सहायता राशि उपलब्ध करायी. वन विभाग की टीम ने बताया कि मृतक के परिजनों को सहायता के रूप में 4 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा. पहली किस्त के रूप में 50,000 रुपए दिये गये हैं.
इसे भी पढ़ें
धनबाद से अम्मार याशर गिरफ्तार, आतंकवादियों का नेटवर्क बढ़ाने में था सक्रिय, एटीएस ने दबोचा
मई दिवस से पहले टीएसपीसी के पोस्टर ने मचाया हड़कंप, सशस्त्र आंदोलन तेज करने का किया आह्वान
हेमंत सोरेन से हफीजुल हसन का इस्तीफा मांगेंगे मल्लिकार्जुन खरगे, बाबूलाल मरांडी ने पूछा