22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुशखबरी: होल्डिंग टैक्स पर छूट देने का ऐलान, बकाया टैक्स पर लगेगा जुर्माना

Holding Tax : वित्तीय वर्ष 2025-26 का होल्डिंग टैक्स 30 जून 2025 से पहले जमा करने वालों को 10 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में जन सुविधा केंद्र के शाखा प्रबंधक सुजीत मिश्रा ने जानकारी साझा की है. शाखा प्रबंधक सुजीत मिश्रा ने बताया कि सभी आवासीय होल्डिंग पर 5 प्रतिशत की छूट दी जायेगी.

Holding Tax : हजारीबाग नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स पर छूट देने का ऐलान किया है. वित्तीय वर्ष 2025-26 का होल्डिंग टैक्स 30 जून 2025 से पहले जमा करने वालों को 10 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में जन सुविधा केंद्र के शाखा प्रबंधक सुजीत मिश्रा ने जानकारी साझा की है.

आवासीय होल्डिंग पर इनको मिलेगी 10 प्रतिशत छूट

शाखा प्रबंधक सुजीत मिश्रा ने बताया कि सभी आवासीय होल्डिंग पर 5 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. इसके अलावा सीनियर सिटीजन, महिला और सैनिक होल्डिंग धारियों को आवासीय होल्डिंग पर 10 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. शाखा प्रबंधक ने बताया कि पूर्व का होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने वाले होल्डिंग धारियों को प्रति वर्ष 12 प्रतिशत की दर से जुर्माना देना होगा. वहीं वित्तीय वर्ष 2024 से पहले का टैक्स बकाया रखने वालों को निगम द्वारा नोटिस जारी किया जायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

बकाया टैक्स पर लगेगा जुर्माना

सभी होल्डिंग धारकों को निगम द्वारा नोटिस जारी होने के एक सप्ताह के भीतर बकाया टैक्स जमा करना अनिवार्य होगा. एक सप्ताह के अंदर बकाया टैक्स जमा नहीं करने वालों पर अतिरिक्त जुर्माना लगाया जायेगा. यह अतिरिक्त जुर्माना पहले एक सप्ताह के लिए 1 प्रतिशत, दूसरे सप्ताह के लिए 2 प्रतिशत, तीसरे सप्ताह के लिए 3 प्रतिशत और दो माह के लिए 5 प्रतिशत की दर से लागू होगा. जारी आंकड़ों के मुताबिक हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में लगभग 35 हजार होल्डिंगधारी हैं. वर्तमान में इनमें से 2100 होल्डिंग धारकों का टैक्स बकाया है.

इसे भी पढ़ें

खूबसूरत टेराकोटा मंदिरों से सजा है झारखंड के इस गांव का इतिहास

पुलिस कार्रवाई को तैयार, रांची के चौक-चौराहों में लगे चेन छीनने वाले अपराधियों के पोस्टर

जमशेदपुर की शंभवी को शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित, शत प्रतिशत अंक लाकर बनी नेशनल टॉपर

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel