हजारीबाग : हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड़तरी पंचायत के बुढ़वा महादेव रोड में 11 अप्रैल की सुबह एक महिला का शव बरामद हुआ है. मृतका की पहचान मिर्जापुर निवासी अजय कुमार की पत्नी मनिका कुमारी के रूप में हुई है. वह बड़कागांव के कोरियाडीह के रहने वाले गजेंद्र महतो की बेटी है. घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है.
मायके वाले बोले- हत्या कर शव को फेंका गया
मृतका के मायके वालों का कहना है कि उनकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया. फिलहाल थाना प्रभारी नेमधारी रजक के नेतृत्व में मामले की छानबीन जारी है. समाचार लिखे जाने तक बड़कागांव थाना में मायके वालों द्वारा आवेदन देने की तैयारी चल रही थी.
Also Read: हजारीबाग में गजराज का आतंक, पहले वृद्ध महिला को उतारा मौत के घाट फिर रौंद डाला फसलों को