Hazaribagh News| बरही, जावेद इस्लाम : हजारीबाग जिले के बरही में रसोईया धमना गांव में कल रविवार की देर रात एक दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गयी. कल रात मो हदीस अंसारी और उनकी पत्नी जुमेरा खातून घर पर सो रहे थे, तभी अचानक घर की छत गिर गयी. इस हादसे में मौके पर ही दंपति की मौत हो गयी. घटना देर रात करीब 12 बजे की है.
घटनास्थल पर पहुंचे अनुमंडल व अंचल अधिकारी

घटना की जानकारी मिलते ही आज सोमवार की सुबह बरही अनुमंडल अधिकारी जोहन तुड्डू और बरही अंचलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. जुमेरा खातून पंचायत के वार्ड नंबर 9 की वार्ड सदस्य थी. दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरही अनुमंडल अस्पताल भेजा गया.
इसे भी पढ़ें
Shravani Mela: देवघर में जोरों पर श्रावणी मेले की तैयारी, कांवरिया पथ पर बिछेगा गंगा का बालू
कांटाटोली फ्लाईओवर के गार्डवॉल में नजर आ रही दरार, जुडको ने दावे को नकारते हुए कहा…