23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग में चलते ट्रक में अचानक लग गयी आग, मची भगदड़, दर्जनों लोग चोटिल

Jharkhand News: हजारीबाग में एक बारूद भरी ट्रक में अचानक आग लग गयी. जिससे भगदड़ मच गयी. इस घटना में भागने के क्रम में गिरने से दर्जनों लोग चोटिल हो गये.

हजारीबाग, संजय सागर : हजारीबाग के केरेडारी टंडवा रोड स्थित बड़कागांव डेली मार्केट के पास बीजीआर कंपनी की बारूद भरी ट्रक ( जे एच 01 ए बी 0201) में अचानक आग लग गई. जिससे भगदड़ मच गयी. ट्रक में आग लगने की खबर सुनकर बाजार में खरीद बिक्री कर रहे लोग भागने लगे. इस दौरान दर्जनों लोग भागने के क्रम में गिरकर चोटिल हो गये. चालक, खलासी और स्थानीय नागरिकों की सूझबूझ से बड़कागांव डेली मार्केट और शहर जलने और बड़े हादसा होने से बच गया.

आग लगने पूरा इलाका हो गया धुंआ धुंआ

जितेंद्र विश्वकर्मा, गौतम ठाकुर, मन्नू पासवान ने बताया कि केरेडारी टंडवा की ओर से यह ट्रक आ रही थी. 4:30 बजे शाम में ट्रक में आग और धुएं दिखाई दिया. चालक को बोलकर तुरंत ट्रक रूकवाया. इसके बाद बालू और पानी से स्थानीय लोगों ने आग बुझाया. उक्त घटना की सूचना दुकानदार मन्नू पासवान ने बड़कागांव पुलिस को दी. सूचना पाकर घटना स्थल पर बड़कागांव पुलिस पहुंची. अग्नि शमन वाहन बुलाया गया .तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने से पूरा इलाका धुंआ धुंआ हो गया. जिससे कई लोगों को सांस लेने में दिक्कतें होनी लगी. पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है. इस संबंध में बड़कागांव थाना में मामला दर्ज किये जाने की तैयारी चल रही थी.

चालक ने क्या कहा

ट्रक के चालक शंकर कुमार और उप चालक विकास कुमार ने बताया कि वह केरेडारी के एनटीपी के अधीनस्थ बीजीआर कंपनी की बारूद लेकर रांची जा रहे थे. शाम 4:30 बजे बड़कागांव के लोगों ने रोक कर उन्हें आग लगने की सूचना दी. इसके बाद वह और खलासी गाड़ी रोक कर आग बुझाने का प्रयास किया.

ग्रामीणों ने जताया विरोध

टुक नारायण साव, मुरली साव, कमलनाथ गिरी, राजेंद्र विश्वकर्मा अर्जुन विश्वकर्मा ने कहा कि अगर ग्रामीण आग को नहीं बुझाते तो बड़कागांव की बड़ी आबादी बड़े हादसे का शिकार हो जाती. दर्जनों ग्रामीणों ने कंपनी द्वारा विस्फोटक सामग्री भरे हुए वाहन का शहर की ओर से निर्यात आयात का विरोध किया. ग्रामीणों ने मांग की है कि भीड़भाड़ शहर वाले इलाके से इस तरह विस्फोटक सामग्री लेकर गुजरने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगे.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel