22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गेंदा फूल की खेती कर आत्मनिर्भर हुए किसान, बाजार में मिलता है बढ़िया भाव

Marigold Farming : गेंदा फूल के बढ़िया उत्पादन से किसान अब आत्मनिर्भर हो गए हैं. किसान इन फूलों को बाजार में 40 से 50 रुपए प्रति किलो की दर से बेच रहे हैं. शादी-समारोह के वक्त फूलों की मांग और भी अधिक बढ़ जाती है, जिससे किसानों को अधिक मुनाफा होता है.

Marigold Farming : हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में किसान गेंदा फूल की खेती कर बढ़िया आमदनी कर रहे हैं. ये सभी किसान मानव विकास संस्था के साथ जुड़कर खेती कर रहें हैं. गेंदा फूल के बढ़िया उत्पादन से किसान अब आत्मनिर्भर हो गए हैं. किसान इन फूलों को बाजार में 40 से 50 रुपए प्रति किलो की दर से बेच रहे हैं. शादी-समारोह के वक्त फूलों की मांग और भी अधिक बढ़ जाती है, जिससे किसानों को अधिक मुनाफा होता है.

2-4 दिनों में बाजारों में बेचते हैं फूल

किसान सोहन टुडू, रोहित टुडू और अशोक मुर्मू ने गेंदा फूल की खेती के अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि वे पहली बार फूल की खेती कर रहे हैं. शुरुआत में उन्हें लगा ही नहीं था कि इस क्षेत्र में फूल की खेती सफल होगी. लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और खेत में कड़ी मेहनत की, जिसका उन्हें फल भी मिला. किसानों ने बताया कि वे प्रति 2-4 दिनों में फूल बाजारों में बेचकर अच्छा लाभ कमा रहे हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

शादी के सीजन में होता है अधिक मुनाफा

मानव विकास संस्था के सचिव बीरबल प्रसाद ने बताया कि यहां के किसान गेंदा के फूलों को बरकट्ठा, बगोदर और हजारीबाग के बाजारों में बेचते हैं. बाजार में 40 से 50 रुपए प्रति किलो की दर से फूल बिक जाते हैं, जिससे इन किसानों को बढ़िया मुनाफा होता है. इसके अलावा शादी के सीजन में फूलों की मांग काफी बढ़ जाती है. इस दौरान किसानों को और भी अधिक मुनाफा मिलता है. इधर इन किसानों को देखकर अन्य किसान भी प्रेरित हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

खुशखबरी: झारखंड के इस रेलवे स्टेशन पर बनेगा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पॉइंट, हर कोई उठा सकेगा लाभ

झारखंड का सबसे लंबा पुल पर्यटकों को कर रहा आकर्षित, इसकी खूबसूरती देख आप हो जायेंगे मोहित

युवाओं को नौकरी और स्व-रोजगार के लिये मिलेगा फ्री कौशल प्रशिक्षण, ऐसे करें अप्लाई

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel