23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi Jharkhand Visit: पीएम मोदी ने आदिवासियों को दिया गिफ्ट, मोदी को देखने के लिए घंटों इंतजार करते रहे समर्थक

पीएम मोदी के आने से पहले ही भारी संख्या में लोग जुटे रहे. लोग पीएम की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करते रहे और पीएम ने उन्हें निराश नहीं किया. पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया.

PM Modi Jharkhand Visit, आरिफ, हजारीबाग : पीएम नरेंद्र मोदी ने दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन हजारीबाग से देश को 83300 करोड़ की सौगात दी. पीएम सबसे पहले हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय पहुंचे. इस दौरान पीएम ने आदिवासियों के लिए केंद्रित योजना, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत की. वहीं, 40 एकलव्य स्कूलों का उदघाटन और 25 एकलव्य स्कूलों की उन्होंने आधारशिला रखी.

पीएम को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर जमे रहे लोग

इसके बाद लगभग तीन बजे प्रधानमंत्री मोदी मटवारी गांधी मैदान के लिए निकले. पहले से डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक पर मोदी के चाहने वाले सैकड़ों लोग घंटों इंतजार में थे. प्रधानमंत्री का एक झलक पाकर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. मोदी ने भी हाथ हिलाकर सभी का हौसला बढ़ाया. प्रधानमंत्री मटवारी गांधी मैदान में भाजपा की परिवर्तन यात्रा का समापन किया.

पीएम के जाने के रास्ते में थे सुरक्षा के विशेष इंतजाम

प्रधानमंत्री के आगमन पर हजारीबाग को सजाया गया था. उनका हेलीकॉप्टर उतरने का स्थल पुलिस अकादमी से लेकर दोनों कार्यक्रम स्थल (विनोबा भावे विश्वविद्यालय एवं मटवारी गांधी मैदान) एवं विश्वविद्यालय से गांधी मैदान सभा स्थल तक लगभग पांच किलोमीटर तक सड़क मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत किया गया था. विनोबा भावे विश्वविद्यालय से मटवारी गांधी मैदान तक सड़क मार्ग के दोनों किनारे वेरीगेटिंग किया गया था. जहां प्रधानमंत्री के चाहने वाले समर्थक बड़ी संख्या में जगह-जगह पर दोनों ओर मौजूद थे. इन सड़कों पर बीजेपी का झंडा, नेताओं का होर्डिंग, पोस्टर-बैनर आकर्षक ढंग से लगे थे. अपने प्रिय प्रधानमंत्री के एक झलक पाने के लिए नौजवान से लेकर हर उम्र के महिला पुरुष अपने-अपने जगहों पर डटे थे.

पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए सुबह से ही जुटे थे समर्थक

जिस सड़क मार्ग से प्रधानमंत्री का काफिला गांधी मैदान पहुंचना था उसे मार्ग पर जगह-जगह सवेरे 10 बजे से लोग जुटने लगे थे. अपने प्रिय प्रधानमंत्री को देखने एवं उनकी बातें सुनने के लिए हजारीबाग के कोने-कोने से लोग जुटे थे. जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया लोगों की भीड़ बढ़ती गई. विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में महिलाओं को बसों से ले जाया जा रहा है.

दूसरे जिलों के लोग भी पहुंचे थे मोदी को सुनने

वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मटवारी गांधी मैदान सभा स्थल में लोग पैदल पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री को देखने के लिए जिले के सभी 16 सदर, दारू, चलकुसा, टाटीझरिया, बड़कागांव, इचाक, डाडी, विष्णुगढ़, पदमा, चुरचू, केरेडारी, बरही, कटकमदाग, चौपारण बरकट्ठा एवं कटकमसांडी प्रखंडों से लोग पहुंच थे. इसके अलावा हजारीबाग से सटे जिला एवं दुर दराज प्रदेशों से कार्यकर्ता व समर्थक हजारीबाग पहुंचे हैं.

दो दिनों से सभी होटल बुक

जानकारों ने बताया शहरी क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े होटलों में दो दिनों से अतिथि पहुंच रहे हैं. इससे लगभग होटलें बुक है. बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने के लिए एक दिन पहले हजारीबाग पहुंचे थे.

पीएम के आने से मुख्य सड़कें वीरान थी

प्रधानमंत्री के दोनों जगहों के कार्यक्रम स्थल पर लोगों की भीड़ थी. वहीं, कई शहरी क्षेत्र की व्यस्ततम सडकें बुधवार को सुन्नी रही. अधिकांश दुकानें बंद रहे. सभी लोग प्रधानमंत्री को देखने एवं सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पहुंचे थे. या फिर जिस सड़क मार्ग से प्रधानमंत्री मोदी को गुजरा था उसे सड़क के किनारे डटे थे. दो अक्टूबर सरकारी छुट्टी के कारण तमाम सरकारी कार्यालय में सन्नाटा दिखा.

Also Read: पीएम मोदी हजारीबाग में बोले, जनजातीय संस्कृति को संजोनेवाले झारखंड से मेरा और बीजेपी का विशेष रिश्ता

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel