26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident In Hazaribagh: हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 6 लोगों की मौत

Road Accident In Hazaribagh : हजारीबाग के बरकठ्ठा में एक बस पलटने से 6 लोगों की मौत हो गई है. इस दुर्घटना में 11 लोगों के घायल होने की खबर है.

Road Accident In Hazaribagh, रियाज खान : झारखंड के हजारीबाग के बरकठ्ठा में भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां एक बस पलटने से कुल 6 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक यह बस कोलकाता से बिहार जा रही थी. इस दुर्घटना के बाद राहत बचाव का काम जारी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मौके पर ही तीन लोगों की मौत हुई

बरकट्ठा के गोरहर थाना के पास जीटी रोड पर हुई सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि दर्जनों लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मरने वालों की संख्या अधिक भी हो सकती है. गुरुवार की सुबह 7:30 बजे के करीब कोलकाता से बिहार जा रही अद्यांत नामक यात्री बस नंबर डब्ल्यू बी 76 ए 1548 अनियंत्रित होने के बाद दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई. हादसे में बस पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक ढंग से दबकर और कटकर मौत हो गई. जबकि बस पर सवार एक दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसमें तीन-चार लोग की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

ग्रामीणों ने बस की खिड़की तोड़कर लोगों की निकाला बाहर

मामले की सूचना मिलते ही गोरहर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ और ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गये. सभी लोगों ने सड़क पर पलटी बस की खिड़की और दरवाजे को तोड़कर एक-एक कर मृतकों और घायलों को बाहर निकाला. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में चल रहा है.

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel