Road Accident in Hazaribagh| बरकट्ठा (हजारीबाग), रेयाज खान : हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गोरहर में शादी समारोह से लौट रहे मां-बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना सोमवार सुबह 9:30 बजे के करीब जीटी रोड पर हुई. बगोदर की ओर से आ रही मोटर साइकिल (जेएच 11 एजी 2115) को पीछे से कंटेनर (एचआर 55 एसी 7885) ने टक्कर मार दी. बाईक पर सवार दोनों लोग नीचे गिर गये. इसके बाद कंटेनर अनियंत्रित होकर दोनों के ऊपर पलट गया. हादसे में कंटेनर के नीचे दबकर दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.

2 क्रेन और जेसीबी से कंटेनर को हटाकर शव निकाले
मामले की सूचना मिलते ही गोरहर थाना प्रभारी सोनू कुमार घटनास्थल पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने 2 क्रेन और जेसीबी मशीन की मदद से काफी मशक्कत के बाद कंटेनर को हटाने के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला. मृतकों की पहचान ग्राम बंडासिंघा बरकट्ठा निवासी गेनसी देवी उर्फ भूषी (55) पति भोला साव और उनके पुत्र मोनू कुमार साव (25) के रूप में हुई है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
परिजनों का रो-रोकर है बुरा हाल, गांव में मातम
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, गांव में मातम का माहौल है. पुलिस ने दोनों के शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए बरही भेज दिया है. मृतक मां-बेटा अपने संबंधी के घर ग्राम परसिया बगडो बगोदर से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. इसी दौरान यह दुर्घटना हो गयी.
इसे भी पढ़ें
5 मई को रांची, धनबाद, जमशेदपुर समेत झारखंड के 24 जिलों में क्या है एलपीजी सिलेंडर का रेट
6 मई तक उत्तर-पश्चिमी भागों को छोड़ पूरे झारखंड में वज्रपात का येलो अलर्ट
बिशप निर्मल मिंज ने 1971 में रांची में की थी गोस्सनर कॉलेज की स्थापना