22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी से लौट रहे मां-बेटे कंटेनर में दबे, घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाले गये शव

Road Accident in Hazaribagh: हजारीबाग में शादी समारोह से लौट रहे मां-बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. बगोदर की ओर से आ रही मोटर साइकिल को जीटी रोड पर पीछे से कंटेनर ने टक्कर मार दी. इसके बाद कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया. मां-बेटे उसी कंटेनर के नीचे दब गये. काफी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला जा सका. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बरही भेज दिया. मृतक बरकट्ठा के बंडासिंघा गांव के रहने वाले थे. एक रिश्तेदार के यहां से शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे.

Road Accident in Hazaribagh| बरकट्ठा (हजारीबाग), रेयाज खान : हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गोरहर में शादी समारोह से लौट रहे मां-बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना सोमवार सुबह 9:30 बजे के करीब जीटी रोड पर हुई. बगोदर की ओर से आ रही मोटर साइकिल (जेएच 11 एजी 2115) को पीछे से कंटेनर (एचआर 55 एसी 7885) ने टक्कर मार दी. बाईक पर सवार दोनों लोग नीचे गिर गये. इसके बाद कंटेनर अनियंत्रित होकर दोनों के ऊपर पलट गया. हादसे में कंटेनर के नीचे दबकर दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.

Road Accident In Hazaribagh Barkatha Container Overturned Jharkhand
कंटेनर की ठोकर लगने के बाद ऐसा हो गया बाईक का हाल. फोटो : प्रभात खबर

2 क्रेन और जेसीबी से कंटेनर को हटाकर शव निकाले

मामले की सूचना मिलते ही गोरहर थाना प्रभारी सोनू कुमार घटनास्थल पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने 2 क्रेन और जेसीबी मशीन की मदद से काफी मशक्कत के बाद कंटेनर को हटाने के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला. मृतकों की पहचान ग्राम बंडासिंघा बरकट्ठा निवासी गेनसी देवी उर्फ भूषी (55) पति भोला साव और उनके पुत्र मोनू कुमार साव (25) के रूप में हुई है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

परिजनों का रो-रोकर है बुरा हाल, गांव में मातम

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, गांव में मातम का माहौल है. पुलिस ने दोनों के शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए बरही भेज दिया है. मृतक मां-बेटा अपने संबंधी के घर ग्राम परसिया बगडो बगोदर से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. इसी दौरान यह दुर्घटना हो गयी.

इसे भी पढ़ें

5 मई को रांची, धनबाद, जमशेदपुर समेत झारखंड के 24 जिलों में क्या है एलपीजी सिलेंडर का रेट

6 मई तक उत्तर-पश्चिमी भागों को छोड़ पूरे झारखंड में वज्रपात का येलो अलर्ट

बिशप निर्मल मिंज ने 1971 में रांची में की थी गोस्सनर कॉलेज की स्थापना

Vishu Sendra Festival: ढोल-नगाड़ों की थाप के साथ दलमा पहुंचे 2-3 हजार सेंदरा वीर, घने जंगलों में कूच करेंगे

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel