Fire in Bus: जामताड़ा जिले के पालबगान के पास आज गुरुवार की दोपहर एक यात्री बस से अचानक धुआं निकलने लगा. घटना की जानकारी होते ही बस में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि समय रहते चालक रंजित मल्लिक ने सूझ-बुझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से नीचे उतारा, जिससे किसी के जान को कोई नुकसान नहीं हुआ.
इमरजेंसी ब्रेक लगाकर चालक ने रोकी बस
जानकारी के अनुसार ‘चांदनी’ नामक यात्री बस धनबाद से दुमका जा रही थी. इसी क्रम में पालबगान के पास यात्री बस से अचानक धुआं निकलने लगा. घटना के संबंध में चालक ने बताया कि अचानक बस की रफ्तार धीमी हो गयी और पीछे से धुआं निकलने लगा, जिसके बाद उसने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बस रोका. इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकला गया.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
शॉर्ट सर्किट के कारण धुआं निकलने की आशंका
बस स्टाफ ने ही पानी डालकर आग पर काबू पाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट या इंजन में खराबी के कारण धुआं निकलने की आशंका जतायी जा रही है.
इसे भी पढ़ें
इस मांग को लेकर आज रात से हड़ताल पर जायेंगे 108 एंबुलेंस कर्मचारी, मरीजों को होगी परेशानी
Heavy Rain Alert: झारखंड में 31 मई तक भारी से भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी