26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Administrative Services : बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए परिश्रम से करना होगा काम

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव चंद्रशेखर ने अधिकारियों को समर्पण की भावना से जनहित का काम करने की सलाह दी है. शुक्रवार को विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए परिश्रम से काम करना होगा. उन्होंने विभाग के प्रभागों के प्रशासनिक संरचना की जानकारी […]

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव चंद्रशेखर ने अधिकारियों को समर्पण की भावना से जनहित का काम करने की सलाह दी है. शुक्रवार को विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए परिश्रम से काम करना होगा. उन्होंने विभाग के प्रभागों के प्रशासनिक संरचना की जानकारी ली. उन्होंने ग्रेटर रांची प्राधिकार को राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन मुख्यालय के लिए धुर्वा डैम के आसपास जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा कि वहां स्थित जलाशय में एनडीआरएफ को प्रशिक्षण भी दिया जा सकेगा. सचिव ने सूडा द्वारा संचलित नमस्ते योजना के बारे में पूछा. उनको बताया गया कि नमस्ते योजना हाथों से सीवर से कार्य करने वाले श्रमिकों की जगह पर यांत्रिकी ढंग से सुरक्षात्मक उपाय करते हुए सफाई कार्य कराने से संबंधित है. नमस्ते योजना के जरिये सीवर सफाई कार्यों में यांत्रिकी का इस्तेमाल सुनिश्चित करना है. सचिव ने झारखंड राज्य आवास बोर्ड को उपलब्ध आवासों एवं भविष्य की योजनाओं की रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया. रांची स्मार्ट सिटी को पूरे परिसर में भरपूर वृक्षारोपण कराने का निर्देश दिया. विकसित नहीं हो सके पौधों को बदल कर नये पौधे लगाने को कहा. बैठक में रांची नगर निगम के प्रशासक अमीत कुमार, निदेशक नगरीय प्रशासन सत्येंद्र कुमार, अपर सचिव श्री मनोहर मरांडी, जुडको के पीडीटी गोपाल जी, पीडी एडमिन अरविंद कुमार मिश्र, पीडी फाइनांस अमित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel