23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ramdas Soren Health Updates : ब्रेन स्ट्रोक के बाद शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति गंभीर, अपोलो में भर्ती

Ramdas Soren Health Updates : दिल्ली के अपोलो अस्पताल में डॉ सुधीर त्यागी की अगुवाई में चिकित्सकों की टीम इलाज कर रही है. सीएम हेमंत सोरेन भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. रामदास सोरेन के दोनों पुत्र रोबिन सोरेन, रूपेश सोरेन और बेटी-दामाद भी अपोलो अस्पताल पहुंच चुके हैं. दिल्ली गये झामुमो प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी बताया कि सिर के हिस्से को छोड़ कर सोरेन के शरीर अन्य पारामीटर ठीक हैं. पर कंडीशन क्रिटिकल है. डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं.

Ramdas Soren Health Updates : झारखंड के शिक्षा मंत्री सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन की ब्रेन स्ट्रोक के बाद स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्हें शनिवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया. जहां उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उनके दोनों पुत्र रोबिन सोरेन व रूपेश सोरेन और बेटी-दामाद भी पहुंच गये हैं. अपोलो के न्यूरो डिपार्टमेंट के हेड डॉ सुधीर त्यागी की अगुवाई में चिकित्सकों की टीम लगातार मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य पर नजर रख रही है. उनके साथ दिल्ली गये झामुमो प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने शाम सात बजे फोन पर बताया कि अब भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. सिर के हिस्से को छोड़कर मंत्री के पूरे शरीर में मूवमेंट है. डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं.

शनिवार की सुबह से बिगड़ने लगी तबीयत

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन रोज की तरह शनिवार सुबह 4:30 बजे उठ कर बाथरूम गये थे. लेकिन करीब 15 मिनट तक बाहर नहीं आये. इस पर पत्नी ने दरवाजे पर दस्तक दी. फिर उन्होंने अंदर झांकने पर देखा कि रामदास बाथरूम के कोने में बैठे हुए हैं. पूछने पर तबीयत ठीक नहीं लगने की जानकारी दी. इसके बाद उनकी पत्नी ने उन्हें बेटे के साथ बाथरूम से निकाल कर बाहर कुर्सी पर बैठाया. तब उन्हें जांच के लिए अस्पताल चलने को कहा गया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. फिर तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, तो सुबह करीब 5:30 बजे उन्हें खड़ंगाझाड़ स्थित टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया. इधर टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचने के क्रम में ही उन्होंने उल्टी की. जिसके बाद उनकी स्थिति और गंभीर हो गयी. इमरजेंसी में भर्ती कराने के बाद ब्लड प्रेशर लगातार गिरने लगा, तो उन्हें तुरंत आइसीयू में शिफ्ट किया गया.

यह भी पढ़ें : ब्रेन स्ट्रोक के बाद कैसी है शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत? अस्पताल पहुंचकर हेमंत सोरेन ने लिया हेल्थ अपडेट

डॉक्टरों ने हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी

इधर आइसीयू में भर्ती कराने के बाद डॉक्टरों ने परिजनों को हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी. फिर, सीएम हेमंत सोरेन को तुरंत मामले की जानकारी दी गयी. सीएम ने बिना देर किये एयर एबुलेंस की व्यवस्था कर उन्हें दिल्ली लाने की जिम्मेवारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को सौंपी. टाटा मोटर्स अस्पताल के प्रबंधन को भी सीएमओ से निर्देश मिला कि डॉक्टरों की टीम तैयार रखें. इलाजरत शिक्षा मंत्री को सोनारी हवाई अड्डा पहुंचाना है. शिक्षा मंत्री को अस्पताल से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 16 मिनट में सोनारी एयरपोर्ट ले जाया गया. सुबह 8.42 बजे टाटा मोटर्स अस्पताल से एंबुलेंस निकली और 8.58 बजे सोनारी एयरपोर्ट पहुंची. जहां से विशेष विमान से रांची एयरपोर्ट ले जाया गया. वहां से एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया. मौसम खराब होने के कारण तय समय से कुछ देरी से एयर एंबुलेंस शिक्षा मंत्री को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची. जहां से उन्हें अपोलो अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया.

क्या हुआ सुबह के वक्त रामदास सोरेन के साथ

सुबह 4:30 बजे- घोड़ाबांधा स्थित आवास के बाथरूम में बेसुध हो गये.
सुबह 5.30 बजे : टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया.
सुबह 8:42 बजे : रामदास सोरेन को लेकर टाटा मोटर्स अस्पताल से एंबुलेंस निकली.
सुबह 8: 58 बजे : एंबुलेंस सोनारी एयरपोर्ट पहुंची. यहां से विशेष विमान से रांची ले जाया गया, जहां एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel