23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र से पहले अंदर भाजपा और बाहर पुलिसकर्मियों का प्रदर्शन

Jharkhand News: झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में भाजपा ने और परिसर के बाहर सहायक पुलिसकर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया.

Jharkhand News: झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर के अंदर और बाहर जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा परिसर के अंदर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने प्रदर्शन किया. धरना दिया. वहीं, विधानसभा परिसर के बाहर सहायक पुलिसकर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया.

समायोजन की मांग पर सहायक पुलिसकर्मियों ने किया प्रदर्शन

सहायक पुलिसकर्मी अपनी सेवा को समायोजित करने की मांग कर रहे हैं. इसके समर्थन में पुलिसकर्मी 2 जुलाई से मोरहाबादी मैदान में आंदोलन कर रहे हैं. विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान इन्होंने वहां पहुंचकर अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया.

विधानसभा परिसर में हेमंत सोरेन के खिलाफ भाजपा का धरना

उधर दूसरी ओर, विधानसभा परिसर के अंदर मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विपक्षी दल के विधायकों ने सरकार पर भ्रष्टाचार और युवाओं के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया. भाजपा विधायकों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थी, जिस पर तरह-तरह के नारे लिखे थे.

हेमंत सोरेन सरकार से भाजपा ने मांगा इस्तीफा

भाजपा नेताओं ने इस सरकार को कोयला, पत्थर, बालू और जमीन लुटवा करार दिया. भाजपा विधायकों ने हेमंत सोरेन को सत्ता का भूखा और युवाओं के सपनों का हत्यारा बताया. कहा कि स्नातक को 5000 रुपए और स्नातकोत्तर को 7000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, उसका क्या हुआ. भाजपा विधायकों ने कहा कि राज्य की चौपट विधि व्यवस्था के लिए हेमंत सोरेन इस्तीफा दें.

Also Read

Hemant Soren Floor Test LIVE: हेमंत सोरेन के विश्वास मत से पहले भाजपा का जोरदार प्रदर्शन

हेमंत सोरेन सरकार ने राजभवन से लिया समय, विश्वासमत के बाद आज ही शपथ लेंगे नये मंत्री

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel