30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड पंचायत चुनाव: बनेंगे कंट्रोल रूम, वज्रगृह में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

पंचायत चुनाव के लिए जमशेदपुर डीसी ने के सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने कंट्रोल रूम की स्थापना, वज्रगृह में सीसीटीवी कैमरे लगाने समेत कई मुद्दों पर दिशा निर्देश दिये. साथ ही साथ डाटा कलेक्शन एवं अपलोडिंग कार्य की समीक्षा की गयी

जमशेदपुर: उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव ने बुधवार को जिला सभागार में पंचायत चुनाव के सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की. उपायुक्त ने निर्वाचन, मतपत्र, परिवहन, कार्मिक, आदर्श आचार संहिता, व्यय एवं अन्य कोषांग के पदाधिकारियों के साथ बैठक में मुद्रित मतपत्र की प्राप्ति एवं विखंडीकरण, डिस्पैच के लिए सामग्री का रैंडम जांच करने, ताकि सभी आवश्यक सामग्री है या नहीं

इसकी जानकारी मिल सके. कंट्रोल रूम की स्थापना, वज्रगृह में सीसीटीवी कैमरे लगाने, विद्युत कनेक्शन तथा मतगणना केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और वज्रगृह की सुरक्षा पर विमर्श किया. उपायुक्त ने सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कोषांग के कार्यों का शेड्यूल बनाते हुए तय समय पर लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में बढ़ें.

आयोग के निर्देश के अनुसार कार्य करें

कार्मिक कोषांग द्वारा किये जा रहे कर्मी डाटा कलेक्शन एवं अपलोडिंग कार्य की समीक्षा की गयी, साथ ही रैंडमाइजेशन से संबंधित दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग की मार्गदर्शिका के अनुसार कार्य करें ताकि कोषांग के प्रबंधन या संचालन में कोई असुविधा न हो. उन्होंने मतदान कर्मियों को रवाना करने, रूट चार्ट के अनुसार वाहनों का आकलन करने का वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया.

54 लोगों की मेडिकल बोर्ड ने की जांच

जमशेदपुर. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव ने निर्देश दिया कि चुनाव कार्य से विमुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों पर मेडिकल जांच एवं अनुशंसा के उपरांत ही आवेदन देने वालों को चुनाव कार्य से मुक्त किया जायेगा. बुधवार को मेडिकल बोर्ड के समक्ष 54 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करायी. 5 मई को पुन: 11 से 5 बजे तक मेडिकल बोर्ड बैठेगा.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel