22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खूंटी : विधानसभा की टीम ने की योजनाओं की समीक्षा, स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त दवा रखने का निर्देश

झारखंड विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति दो दिनों के दौरे पर खूंटी पहुंची हैं. इस दौरान सभापति केदार हजरा ने सभी विभागों के योजनाओं की समीक्षा की.

खूंटीः झारखंड विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति अपने दो दिवसीय दौरे पर आज खूंटी पहुंचे. खूंटी पहुंचकर विशेष समिति के सभापति केदार हजरा की अध्यक्षता में परिसदन भवन के सभागार में सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया. बैठक में उन्होंने विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं का समीक्षा किया.

स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में पर्याप्त दवा रखने का निर्देश दिया

केदार हजरा ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सर्पदंश और कुत्ते के काटने जैसे मामलों में अस्पतालों में पर्याप्त दवा उपलब्ध रखने तथा समुचित इलाज का निर्देश दिया. वन प्रमंडल पदाधिकारी से जिले में हो रहे वृक्षारोपण की जानकारी लिया और वृक्षों के बचाव को लेकर आवश्यक सुझाव दिया. अपर समाहर्ता से राजस्व विभाग से जुड़े मामलों की जानकारी लिया. उन्होंने दाखिल खारिज, राजस्व संग्रहण समेत अन्य कार्यों में गति देने के लिए कहा. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को हर घर नल जल योजना को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया.

Also Read : NIA की नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, खूंटी में दो ठिकानों पर छापेमारी, कई अहम दस्तावेज बरामद

किसानों को बीज उपलब्ध कराने को कहा

केदार हाजरा ने कृषि विभाग को उपलब्ध कराये गये बीज का जानकारी ली. उन्होंने पदाधिकारियों को कहा कि किसानों को खाद-बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. भूमि संरक्षण पदाधिकारी को तालाब के जीर्णोद्धार कार्य को समय पर पूरा करने के लिए कहा. सभापति ने कल्याण विभाग के द्वारा विद्यार्थियों को मिलने वाले छात्रवृति, साइकिल सहित अन्य का जानकारी लिया. बैठक में डीडीसी श्याम नारायण राम, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता सहित अन्य उपस्थित थे.

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel