22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खूंटी में मजदूरों को काम के बदले मिले मनोरंजन बैंक के नकली नोट! जानिए क्या है पूरा मामला?

Khunti News: खूंटी जिले में मजदूरों को उनकी मेहनत के बदले नकली नोट देने का मामला इन दिनों खूब चर्चा में है. तोरपा प्रखंड क्षेत्र के ऐरमेरे ग्राम प्रधान बेर्नाड आइंड ने वन विभाग के गार्ड राहुल महतो पर नकली नोट देने का आरोप लगाया है.

Khunti News: खूंटी जिले से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां मजदूरों को उनकी मेहनत के बदले नकली नोट देने का मामला इन दिनों खूब चर्चा में है. तोरपा प्रखंड क्षेत्र के ऐरमेरे ग्राम प्रधान बेर्नाड आइंड ने वन विभाग के गार्ड राहुल महतो पर नकली नोट देने का आरोप लगाया है. ग्राम प्रधान का कहना है कि उन्हें यह नोट मजदूरों का भुगतान करने के लिए वन विभाग के गार्ड के द्वारा रविवार को दिए गए थे.

क्या है पूरा मामला?

इस संबंध ग्राम प्रधान बेर्नाड आइंड का कहना है कि एरमेरे गांव में वन विभाग के द्वारा 25,000 पौधारोपण किया जा रहा है. पौधारोपण के लिए गांव के मजदूरों ने गढ्ढा खोदा. मजदूरों को मजदूरी देने के लिए रविवार की शाम गार्ड राहुल महतो ने नकली नोटों का बंडल उन्हें थमा दिया और कहा इसे मजदूरों में बांट देना. मजदूरों ने जब इन नोटों को स्थानीय दुकानों में खर्च करने की कोशिश की, तो उन्हें यह पता चला कि ये नोट नकली है. मजदूरों ने इसे एक बहुत बड़ा मजाक और अपमानजनक व्यवहार बताया है. उनका कहना है कि उन्होंने मेहनत से काम किया, लेकिन बदले में नकली नोट देकर उनके साथ धोखा किया गया.

बदनाम करने के लिए उठाया जा रहा मनगढ़ंत मामला – प्रभारी वनरक्षी

इधर इस संबंध में प्रभारी वनरक्षी अविनाश लुगुन का कहना है कि बदनाम करने के लिए इस तरह का मनगढ़ंत मामला उठाया गया है. मजदूरों को भुगतान करने के लिए सभी मजदूरों को एक साथ हमेशा विभाग ही पेमेंट करती है न कि किसी को बांटने के लिए पैसे देती है.

खुशखबरी: झारखंड में फिर छलकेगा जाम! 285 शराब दुकानों में शुरू हुई बिक्री; अगले माह लागू होगी नयी नीति

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel