झुमरीतिलैया. रांची-पटना रोड स्थित मंगलम हॉस्पिटल के पास शनिवार की सुबह सड़क हादसे में एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान जयनगर के तमाय निवासी मो अर्श (पिता-मो रज्जाक अंसारी) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह जयनगर के तमाय निवासी एक ही परिवार के सात लोग टेंपो रिजर्व कर किसी रिश्तेदार के यहां बरही जा रहे थे. बताया जाता है कि हॉस्पिटल के बाहर डॉ परिमल तारा की कार (जेएच-12पी-2814) खड़ी थी. इसी दौरान गाय सड़क पर आ गयी, जिसे बचाने के क्रम में टेंपो (जेएच-09वी-0985) चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार में टक्कर मार दी. टेंपो में सात लोग सवार थे. इनमें चार बच्चे, एक महिला, एक युवती और एक पुरुष शामिल थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो के साथ कार क्षतिग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को मंगलम अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के कुछ घंटे बाद शाम छह बजे बालक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन ने घायल के इलाज के लिए 20 हजार रुपये का बिल बनाया. इधर, बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है