झुमरीतिलैया. श्री दिगंबर जैन मंदिर में जैन धर्म के 22 तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 श्री नेमिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव भक्ति भाव के साथ मनाया गया. उल्लेखनीय है कि नेमिनाथ भगवान का निर्वाण गुजरात जूनागढ़ के गिरनार पर्वत से कई हजार वर्ष पूर्व आषाढ़ सुदी सप्तमी के दिन हुआ था. उस वक्त से जैन समाज के लोग भगवान का निर्वाण महोत्सव मनाते हैं. गिरनार पर्वत पर 10 हजार सीढ़ी चढ़कर हजारों भक्त निर्वाण लड्डू चढ़ाने पहुंचे हैं. प्रातः परम पूज्य आचार्य श्री108 विवेक सागर जी महा मुनीराज के मंगल आशीर्वाद से देवाधिदेव 1008 नेमिनाथ भगवान की बड़ी प्रतिमा पर प्रथम अभिषेक पवन जैन खड़कपुर और शांतिधारा महावीर प्रसाद इंदु जैन सेठी परिवार और सुरेन्द-शैलेश जैन छाबड़ा परिवार को भगवान का आचार्य मुख से विशेष मंत्रोच्चार के द्वारा विशेष शांति धारा का सौभाग्य मिला. साथ ही सुबोध-आशा जैन गंगवाल के संगीतमय पूजन के साथ भगवान का निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य सुरेंद्र-सरिता जैन काला, ललित-नीलम जैन सेठी, सुबोध-आशा जैन गंगवाल, शशि-रीता जैन सेठी, सुमित-निशु जैन सेठी के परिवार को मिला. दूसरा कमल-कुसुम जैन गंगवाल और नया मंदिर में प्रदीप-प्रेम जैन पांड्या को प्राप्त हुआ. मौके पर समाज के उप मंत्री राज जैन छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन काला, सुनील जैन सेठी, महिला संगठन की अध्यक्ष नीलम जैन, मंत्राणी आशा जैन गंगवाल, मीडिया प्रभारी जैन राज अजमेरा, नवीन जैन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है