मरकच्चो. बैंक ऑफ इंडिया मरकच्चो शाखा में एनपीए खातों के निबटारे के लिए समझौता दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान 15 ग्राहकों का समझौता करते हुए 9.95 लाख ऋण की राशि की वसूली की गयी. शाखा प्रबंधक सुशील कुमार ने बताया कि योजना का उद्देश्य उन उधारकर्ताओं को राहत प्रदान करना है, जो किसी कारणवश समय पर अपने ऋण का भुगतान नहीं कर पाये हैं. यह विशेष रूप से उन खातों के लिए है, जो छोटे मूल्य के हैं या जिनकी आय मध्यम श्रेणी की है. योजना के अंतर्गत एनपीए खाताधारकों को विशेष छूट और सुविधाएं प्रदान की गयी. इससे ग्राहक अपने ऋण का समाधान आसानी से कर पायें. मौके पर आदित्य गुप्ता व भोला गंझू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है