: प्रशिक्षणार्थियों को दी केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी कोडरमा बाजार. आरसेटी कोडरमा में 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण की शुरुआत हुई. कार्यक्रम का उदघाटन अग्रणी जिला प्रबंधक विमलकांत झा तथा डीपीएम जेएसएलपीएस प्रकाश रंजन ने संयुक्त रूप से किया. विमलकांत झा ने प्रशिक्षणार्थियों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यदि महिलाएं इन योजनाओं से जुड़ कर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ेंगी, तो न सिर्फ उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि उनका आर्थिक सशक्तीकरण भी सुनिश्चित होगा. प्रकाश रंजन ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महिलाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है. स्वरोजगार के जरिए महिलाएं अपने परिवार और समाज में सम्मान की नयी ऊंचाइयों तक पहुंच सकती हैं. प्रशिक्षण में महिलाओं को सिलाई, डिजाइनिंग, मापन, कपड़ा कटिंग आदि की व्यावहारिक जानकारी दी जा रही है. प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा. मौके पर आरसेटी के संकाय सदस्य उज्ज्वल कुमार तिवारी, पवन कुमार शर्मा, कार्यालय सहायक मंजीत कुमार, रीना कुमारी, ऋषि कुमार, पिंकी देवी, रामप्रवेश पासवान सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है