कोडरमा बाजार. उपायुक्त ऋतुराज के निर्देश पर जिले के विभिन्न अंचलों में 19 से 22 जुलाई तक आयोजित तीन दिवसीय विशेष राजस्व कैंप के दौरान दाखिल-खारिज से संबंधित कुल 395 मामले आये़ इसमें 223 मामलों की स्वीकृति प्रदान की गयी. वहीं 217 रैयतों को तत्काल स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शुद्धि पत्र प्रदान किया गया. कैंप के दौरान राजस्व से संबंधित 460 मामलों का निष्पादन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है