झुमरीतिलैया. शहर समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में मुहर्रम का जुलूस निकला. इस दौरान मुस्लिम धर्मावलंबियों ने या हसन..या हुसैन..के नारे लगाये और हुसैन की शहादत को याद किया. जुलूस में भादोडीह, इंदरवा बस्ती, नवादा बस्ती, असनाबाद, झलपो सहित दर्जनों अखाड़ा कमेटियों ने हिस्सा लिया. वहीं आकर्षक ताजिया भी निकाले गये. ताजिया में आकर्षक मिसाइल का स्वरूप दिया गया था. इस दौरान लोगों ने लाठी-डंडा और तलवार के साथ हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया. भादोडीह अखाड़ा कमेटी की ओर से ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित राफेल, मिसाइल, रडार की झांकियों का प्रदर्शन किया गया. असनाबाद अखाड़ा कमेटी के ओर से पृथ्वी मिसाइल के साथ-साथ हजरत हसन हुसैन की तलवार की प्रदर्शनी की गयी. साबिर खान ग्रुप के हलीम खान, वाजिद खान, टार्जन खान, फेकू खान सहित अन्य की ओर से झांकी निकाली गयी. जुलूस में डंका, बैंड, ताशा की धूनों पर लोग थिरक रहे थे. जुलूस में गुमो, झलपो व भंडरवा अखाड़ा कमेटी की ओर से भी झांकी निकाली गयी. वहीं करमा, बाराटोला, अंबाकोला सहित अन्य अखाड़ा कमेटियों की ओर से पारंपरिक खेलों का प्रदर्शन दिखाया गया. मुहर्रम की नौवी तारीख शनिवार को विभिन्न इमामबाड़ों में लोगों ने फातिहा ख्वानी कर मन्नतें मांगी. वहीं पैकरो ने इमामबाड़ों में परिक्रमा कर हसन-हुसैन की शहादत में मसीहा पढ़ा. इमामबाड़ों पर सुबह से ही फातिहा ख्वानी के लिए लोगों की भीड़ देखी गयी. यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा. मुहर्रम जुलूस के मौके पर अखाड़ा कमेटी के खिलाड़ियों की ओर से एक से बढ़कर एक पारंपरिक अस्त्र-शास्त्र का प्रदर्शन किया गया. इधर, जुलूस को लेकर प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था पर नजर रखी जा रही थी. जगह-जगह दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. अखाड़े पर हिंदू एवं मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे के साथ शस्त्रों का प्रदर्शन किया. जुलूस में खलीफा इनामुल हक टिंकू, भादोडीह अखाड़ा कमेटी के सदर रिजवान कुरैशी, अमीर राजा, आकिब जावेद, सलमान अंसारी, जसीम कुरैशी, शाहनूर खान, इरफान इराकी, मतीन कुरैशी, मोबिन कुरैशी, अहमद राजा, असद खान, शानू खान, नईम कुरैशी, पप्पू खान वारसी, मारुति मंसूरी, गुलाम सरवर, असनाबाद के गालिब हुसैन, आरिफ अंसारी, सईद नसीम, झलपो के मंजूर आलम आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है