कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत नौवां माइल घाटी के समीप शुक्रवार की सुबह टाइल्स लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क पर पलट गया. इस हादसे में ट्रक पर लदे टाइल्स बिखर गये. वहीं हादसे में ट्रक चालक दीपक कुमार (पिता-गुलाब सिंह) गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान चालक की मौत हो गयी. वह राजस्थान के अलवर का रहनेवाला था. हादसे के कारण रांची-पटना मुख्य मार्ग करीब दो-तीन घंटे तक जाम रहा. इस दौरान सड़क के दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. काफी मशक्कत से पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सड़क से हटाया, जिसके बाद यातायात सुगम हुआ. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक राजस्थान से टाइल्स लोड कर कोडरमा होते हुए बिहारशरीफ जा रहा था. घटनास्थल पहुंचते ही अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना की जानकारी मिलते ही कोडरमा पुलिस पहुंची और घायल चालक को अस्पताल भेजते हुए दुर्घनाग्रस्त ट्रक को काफी मशक्कत से किनारे किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है