तिलैया में महिला से बाइक सवारों ने छीना सोने का चेन झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के सोनापट्टी गली में गुरुवार की सुबह एक महिला के साथ चेन छिनतई की हुई घटना ने लोगों को चौंका दिया. मॉर्निंग वॉक से घर लौट रही महिला के गले से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने का चेन झपट लिया और फरार हो गये. पीड़िता अनिता देवी ने बताया कि सुबह करीब सात बजे जब वह सैर कर घर लौट रही थी, तभी दो युवक बाइक से आये. उनमें से एक ने हेलमेट पहन रखा था, दूसरे युवक ने धारदार औजार से उनके गले से सोने का चेन काटा और दोनों भाग निकले. अनिता देवी ने बताया कि उन्होंने शोर मचाया, लेकिन उस समय गली में कोई मौजूद नहीं था. सोने का चेन छीनने के दौरान उनके गले पर खरोंचें भी आ गयी है. उन्होंने इस घटना की शिकायत तिलैया थाना में की है. पीड़िता के अनुसार छीना गया हार करीब 12 ग्राम का था, जिसकी कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा आंकी जा रही है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है. इधर, तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि घटना की जांच तेजी से की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है