झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के एसबीआइ शाखा से पैसे की निकासी करने गयी एक महिला से 50 हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. अड्डी बंगला रोड निवासी पीड़िता गुड़िया देवी ने बताया कि उनके पति कैंसर से पीड़ित हैं. इलाज के लिए पैसे निकासी करने के लिए वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया झुमरीतिलैया शाखा पहुंची. यहां छह लाख रुपये की फिक्सड डिपाजिट से पैसे निकासी को लेकर चेक भरने लगी. चेक भरने में दो बार गलती हो गयी. इसी बीच बैंक में पहले से मौजूद एक युवक उसकी चेक भरने में मदद करने लगा. युवक ने चेक लेकर पैसे की निकासी करते हुए छह लाख रुपये (500-500 के नोट) लाकर दिया. इसी बीच युवक महिला से 50 हजार रुपये के खुल्ले (छोटे नोट) कराने की बात कह वहां से चला गया. करीब दो घंटे बीत जाने के बाद भी जब वह वापस नहीं आया, तो महिला ने बैंक कर्मियों से उसके बारे में पूछा. बाद में उन्हें पता चला कि युवक पैसे की ठगी कर फरार हो चुका है. महिला ने बताया कि उक्त युवक बैंक में मौजूद कई लोगों की मदद कर रहा था. घटना की सूचना मिलते ही तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है