21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12वीं कला संकाय में परसाबाद की आस्था जिला टॉपर

झारखंड बोर्ड 12वीं कला संकाय का परीक्षा परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया गया़

वरीय संवाददाता, कोडरमा झारखंड बोर्ड 12वीं कला संकाय का परीक्षा परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया गया़ जारी परिणाम के अनुसार कोडरमा जिले के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है़ जिला टॉपर बनने का गौरव परसाबाद की आस्था कुमारी को मिला है़ एसएस प्लस टू हाई स्कूल परसाबाद जयनगर की आस्था को 455 अंक मिले हैं, जबकि सेकेंड टॉपर भी जयनगर प्रखंड की छात्रा रही है़ प्लस टू हाई स्कूल जयनगर की गजाला खातून 452 अंक लाकर जिले में दूसरे स्थान पर रही है़ वहीं जिले में तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से दो छात्राएं रही हैं. प्रोजेक्ट प्लस टू हाई स्कूल देवीपुर मरकच्चो की तरन्नुम परवीन व अपग्रेडेड प्लस टू हाई स्कूल मसमोहना डोमचांच की शिवरानी कुमारी को 442 अंक मिले हैं. टॉप टेन में लिस्ट में कुल 14 विद्यार्थियों ने जगह बनायी है़ इसमें 11 लड़कियां व तीन लड़के हैं. लड़कों से बेहतर लड़कियों का प्रदर्शन रहा है़ राज्य में 12वें स्थान पर रहा कोडरमा बताया जाता है कि जिले से कुल 6605 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी़ इसमें 6390 सफल रहे़ पास प्रतिशत 96.74 रहा. राज्य में कोडरमा का प्रदर्शन इस बार 12वें स्थान पर पहुंच गया़ शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के 3041 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से तो 3202 ने द्वितीय श्रेणी व 147 ने तृतीय श्रेणी से परीक्षा उतीर्ण की. आइएएस बनना चाहती है जिला टॉपर आस्था जयनगर. 455 अंक लाकर एसएस प्लस टू हाई स्कूल परसाबाद की छात्रा आस्था कुमारी के जिला टॉपर बनने पर पूरा परिवार खुश है़ आस्था के पिता अजय कुमार सिंह व्यवसायी हैं, जबकि माता निशा देवी गृहिणी है. आस्था आगे चलकर यूपीएससी की तैयारी कर आइएएस बनना चाहती है़ परीक्षा परिणाम पर खुशी जताते हुए आस्था ने बेहतर परीक्षा परिणाम का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों सहित माता-पिता को दिया़ आस्था ने बताया कि इन्होंने हमेशा मुझे अच्छा मार्गदर्शन दिया, जिससे वह आज इस मुकाम पर पहुंची है़ आस्था बताती है कि वह यूपीएससी की तैयारी कर आइएएस बनेगी. इसके लिए वह पूरी मेहनत करेगी. यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है सेकेंंड टॉपर गजाला 12वीं कला संकाय की परीक्षा में राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा गजाला खातून 452अंक लाकर कोडरमा जिले में दूसरे स्थान पर रही है़ बातचीत के दौरान गजाला ने बताया कि हमलोग दो बहन एक भाई हैं. भाई दिव्यांग है, पिता ने हम दोनों बहनों को बेटे की तरह प्यार देकर पढ़ाया. मेरी बड़ी बहन बीएड कर रही है. गजाला ने आगे बताया कि वह यूपीएससी की तैयारी कर आइएएस अधिकारी बनना चाहती है, गजाला के पिता कलीम कुरैशी ने कहा कि आगे की पढ़ाई के लिए मैं अपनी बेटी का पूरा सहयोग करूंगा. सिविल सर्विस में जाना चाहती है थर्ड टॉपर तरन्नुम मरकच्चो. जैक द्वारा आयोजित इंटरमेडिएट(आर्ट्स) की परीक्षा में परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा मुरकमनाई निवासी मो. हाफ़िज़ की पुत्री तरन्नुम परवीन ने 442 अंक लाकर पूरे जिला मे तीसरा स्थान प्राप्त किया है़ अपनी इस सफलता पर तरन्नुम बहुत खुश है. उसने बताया कि जिले में टॉप थ्री में आने पर उसे बहुत खुशी हो रही है़ उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरु जनों को दिया. उसने बताया कि उसका सपना आगे चलकर सिविल सर्विस में जाकर देश की सेवा करने की है. तरन्नुम की सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य न्यूटन कुमार समेत अन्य शिक्षकों ने बधाई दी है तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहती है थर्ड टॉपर शिवरानी डोमचांच. उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मसमोहना की छात्रा शिव रानी कुमारी ने कला विषय में 442 अंक प्राप्त कर जिला में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. धुमाडीह निवासी शिव रानी के पिता अशोक राणा कार पेंटर हैं, जबकि माता उर्मिला देवी गृहिणी है़ आगे चलकर शिव रानी प्रतियोगी परीक्षा का तैयारी करना चाहती है उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है़ शिवरानी की सफलता पर प्राचार्य बैजनाथ प्रसाद यादव, जीतेंद्र कुमार, राकेश कुमार, भीम शंकर, किशोर कुमार, अजीत कुमार संतोष कुमार, निशांत राज, अरुण कुमार, प्रशांत कुमार, श्री राम पंडित, बबलू कुमार, योगेंद्र कुमार, बृजेश पांडेय, प्रदीप दुबे, राजीव कुमार, प्रियंका, माला भारती, मिथिलेश साव, कैलाश सिंह आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है. झारखंड बोर्ड 12वीं कला संकाय जिला टॉप टेन 1.आस्था कुमारी, एसएस प्लस टू हाई स्कूल परसाबाद जयनगर : 455 2. गजाला खातुन, प्लस टू हाई स्कूल जयनगर : 452 3. तरन्नुम प्रवीण, प्रोजेक्ट प्लस टू हाई स्कूल देवीपुर मरकच्चो : 442 3. शिवरानी कुमारी, अपग्रेडेड प्लस टू हाई स्कूल मसमोहना डोमचांच : 442 4. रौशन राज, आरएमएम प्लस टू उच्च विद्यालय चंदवारा : 440 5. अवंतिका कुमारी, प्लस टू हाई स्कूल जयनगर : 439 5. खुशी कुमारी, एसएस प्लस टू हाई स्कूल परसाबाद जयनगर : 439 6. आकृति कुमारी, एसएस प्लस टू हाई स्कूल परसाबाद जयनगर : 438 7. प्रियंका कुमारी, आरएमएम प्लस टू उच्च विद्यालय चंदवारा : 435 7. रविना कुमारी, अपग्रेडेड प्लस टू हाई स्कूल डुमरडीहा : 435 8. सानिया प्रवीण, प्रोजेक्ट प्लस टू हाई स्कूल देवीपुर मरकच्चो : 434 9. सोनू कुमार, अपग्रेडेड प्लस टू हाई स्कूल कोडरमा : 433 10. साधना कुमारी, आरएलएसवाई कॉलेज झुमरीतिलैया : 431 10. पिंटू कुमार पंडित, आरएमएम प्लस टू उच्च विद्यालय चंदवारा : 431

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel