कोडरमा. तिलैया पुलिस ने अवैध रूप से देसी हथियार बेचने के मामले में फरार चल रहे बादल कुमार सिंह उर्फ रौशन कुमार सिंह (पिता-बबलू कुमार सिंह) को गिरफ्तार कर लिया है. वह गैस गोदाम गली वार्ड नंबर 23 तिलैया का रहनेवाला है. शुक्रवार को उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि तीन फरवरी 2025 को देवी मंडप रोड के बंगाली मुहल्ला में पुलिस ने छापामारी कर पीयूष कुमार (पिता-संतोष यादव) के पास से देसी पिस्तौल बरामद किया था. पुलिस ने इस संबंध में थाना कांड संख्या 39/25 दर्ज कर जांच शुरू की थी. पीयूष ने बताया था कि उसने बादल कुमार सिंह से हथियार खरीदी थी. पुलिस को इस मामले में बादल की तलाश थी. वह फरार चल रहा था. एसपी अनुदीप सिंह को सूचना मिली की बादल तिलैया थाना अंतर्गत सुभाष चौक स्थित द-जिम सेंटर के आसपास है. सूचना पर थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में टीम ने जिम में छापामारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में बादल ने बताया कि उसने बिहार के रहनेवाले एक व्यक्ति से पिस्तौल खरीदी थी, जिसे पीयूष को बेचा था. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बादल का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्व तिलैया थाना में तीन मामले पूर्व से दर्ज हैं. छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक नरेश प्रसाद व अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है