झुमरीतिलैया. भारत सरकार के सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के तहत झुमरी तिलैया नगर पर्षद की ओर से गुरुवार को ग्रिजली पब्लिक विद्यालय में छात्रों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान नगर प्रबंधक रंधीर कुमार ने बारिश से होने वाली बीमारियों से बचाव की जानकारी दी. उन्होंने छात्रों को अपने आसपास व मुहल्लों में साफ-सफाई की अपील की. छात्रों को सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग डस्टबीन में डालने की बात कही. स्कूली बच्चों से बिस्किट के रैपर व पॉलीथिन को जहां-तहां नहीं फेंकने की अपील की. कहा कि ऐसी चीजों को अपने पॉकेट में रख डस्टबीन में डालें. इससे कई बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है. उन्होंने डायरिया जैसी बीमारी को लेकर विशेष ध्यान रखने की अपील की. उन्होंने बताया कि डायरिया की स्थिति में ओआरएस का इस्तेमाल करें. विद्यालय की प्राचार्या नीरजा ने छात्रों को हरे और नीले डब्बे की जानकारी दी. साथ ही छात्रों से परिवार और पड़ोसियों को जागरूक करने की अपील की. मौके पर विधि सहायक मुन्नालाल, राजस्व निरीक्षक अभिषेक मेहता, अजीत मेहता, पर्यवेक्षक बलराम कुशवाहा, अमित कुमार, गृह रक्षक के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है