डोमचांच. फुलवरिया उच्च विद्यालय के बच्चों को मच्छरों और जल-जमाव से होनेवाले रोगों के बारे में जागरूक किया गया. इसके तहत क्विज के माध्यम से महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी गयी. वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनंतदेव शरण ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से न सिर्फ बच्चों को जानकारी मिलती है, बल्कि वे अपने परिवार और समुदाय में भी जागरूकता फैलाने में मदद करती है. मच्छरों और जल जमाव से होनेवाले रोगों को रोकने में मदद मिलेगी. क्विज में प्रथम खुशी पंडित, द्वितीय रानी कुमारी व तृतीय खुशबू कुमारी रहीं. सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर वीभीडी कृष्णकांत मणि, एमटीएस विवेक आनंद शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है