कोडरमा बाजार. प्रखंड के चेचाई स्थित आरसेटी में बैंक ऑफ इंडिया, हजारीबाग जोन के उप आंचलिक प्रबंधक लक्ष्मी नारायण डागरा की अध्यक्षता में किसान दिवस पर कृषि ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया. यहां कृषकों के बीच 3.14 करोड़ 10 हजार रुपये की ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया. किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में कृषि विकास के लिए बैंकों की अहम भूमिका होती है. बीओआइ किसानों के साथ खड़ी है. हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कृषि लोन का सही उपयोग करने पर जोर दिया. साथ ही ऋण की राशि से कृषि कार्यों को बढ़ावा देते हुए आत्मनिर्भर बनने की बात कही. एलडीएम विमलकांत झा ने जिले में कृषि विकास पर बैंक की भूमिका पर प्रकाश डाला. आरसेटी निदेशक शिशिर चौरसिया ने कहा कि आरसेटी किसानों और ग्रामीण युवाओं को विभिन्न कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. वरिष्ठ शाखा प्रबंधक रुचि रश्मि ने ऋण को सुचारू रूप से चलाने और समय पर ऋण चुकता करने की सलाह दी. कार्यक्रम के दौरान पीएमएसइवाइ के तहत प्रमोद कुमार को दो लाख का चेक प्रदान किया गया. मौके पर आरसेटी संकाय सदस्य पवन कुमार शर्मा, मंजीत यादव, रीना कुमारी ऋषि कुमार, पिंकी देवी, प्रवेश पासवान, सरिता देवी, आरती देवी, ममता देवी, पूनम देवी, सुमन कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है