जयनगर. सतडीहा पंचायत में जंगली हाथी का आतंक देखने को मिला. यहां हाथी ने एक बुजुर्ग को कुचल कर मार डाला़ बताया जाता है कि सोमवार की रात एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर पिता-पुत्र व एक अन्य युवक सरमाटांड़ स्टेशन की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान एक जंगली हाथी आ गया, जिससे देख कर युवक भाग गये, लेकिन 67 वर्षीय बासुदेव यादव (पिता स्व अमृत यादव, सतडीहा निवासी) भाग नहीं पाये. हाथी ने बासुदेव यादव को पटक कर कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. बासुदेव यादव पांडेयडीह से एक वैवाहिक कार्यक्रम से अपने भाई व पुत्र के साथ लौट रहे थे. प्रखंड मुख्यालय के समीप इनकी बाइक का तेल खत्म हो गया. तीनों पैदल ही बाइक लेकर जा रहे थे. इसी दौरान हाथी ने हमला कर बासुदेव यादव की जान ले ली. हाथी के हमले में एक वृद्ध की मौत की सूचना पुलिस व वन विभाग को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. इधर, वन विभाग ने मृतक के परिजनों को दाह संस्कार के लिए 25 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है