झुमरीतिलैया. एकल अभियान अंतर्गत अंचल कोडरमा में वार्षिक परीक्षा का शुभारंभ शनिवार से होने जा रहा है, जो 20 मई तक चलेगा. अंचल कोडरमा के अंतर्गत आने वाले 264 ग्रामों के 7980 छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में भाग लेंगे. यह परीक्षा विद्यालय-स्तर पर यानी छात्रों के अपने ग्रामों में ही आयोजित होगी. इस बार कुल सात विषयों की परीक्षा ली जायेगी, जिसमें प्रत्येक दिन दो विषयों की परीक्षा होगी. परीक्षा विषयों में भाषा ज्ञान, अंक ज्ञान, सामान्य ज्ञान व विज्ञान, स्वास्थ्य शिक्षा, शारीरिक शिक्षा, संस्कार शिक्षा और हस्तशिल्प शामिल हैं. परीक्षा के सफल संचालन के लिए अंचल के सभी सेवावर्ती कार्यकर्ता व समिति सदस्य अपने-अपने ग्रामों में परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे. अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रभारी कुंज बिहारी त्रिवेदी ने बताया कि परीक्षा की संपूर्ण योजना अत्यंत सुदृढ़ और सुव्यवस्थित है. अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि सभी तैयारिी पूरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है