21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम जुलूस में बजाया देश विरोधी गाना, सात गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के दर्जी चक लख्खीबागी में गत दिन निकले मुहर्रम जुलूस के दौरान डीजे पर देश विरोधी गाना बजाने व कृत्य करने के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है़

कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र के दर्जी चक लख्खीबागी में गत दिन निकले मुहर्रम जुलूस के दौरान डीजे पर देश विरोधी गाना बजाने व कृत्य करने के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार आरोपियों में 24 वर्षीय अमर फारूक (पिता मो. असगर अली), 22 वर्षीय मो. हसनैन रजा (पिता मो बदरुद्दीन), 25 वर्षीय मो़ आमिर आलम (पिता मो़ जावेद), 25 वर्षीय मो. असलम (पिता मो. इरशाद), 30 वर्षीय तनवीर आलम (पिता वसीर अहमद), 24 वर्षीय मौ़ फैजान (पिता मो. मोबिन) व 46 वर्षीय मो. जमशेद आलम (पिता स्व. अख्तर हुसैन) दर्जी चक लख्खीबागी शामिल हैं. बताया जाता है कि छह जुलाई को इलाके में निकले मुहर्रम जुलूस के दौरान बतौर दंडाधिकारी तैनात राज्य कर पदाधिकारी संजय कुमार के आवेदन पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. आवेदन में कहा गया है कि दर्जी चक में अनुज्ञप्ति धारी जमशेद आलम (पिता स्व. अख्तर खलीफा) के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया था़ इस दौरान गांधी चौक कोडरमा बाजार के पास डीजे लोड वाहन पर एक युवक अरमान (पिता मोबिन खलीफा) पाकिस्तान का झंडा जैसा लेकर हिला रहा था, जबकि हसनैन (पिता मदरूद्दीन खलीफा), असलम खलीफा (पिता इरशाद खलीफा) एवं आमिर खान (पिता राजू खान) आदि देश विरोधी गाना व नारा बजा रहे थे. इसका वीडियो सोशल मीडीया पर वायरल भी हुआ. दर्ज मामले में अनुज्ञप्तिधारी जुलूस के अध्यक्ष, डीजे साउंड के संचालक, मुहर्रम जुलूस के सदस्य व जुलूस में शामिल करीब 100 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया़ गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel