23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

असामाजिक तत्वों पर रखी जायेगी नजर

मुहर्रम को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई.

सतगावां. मुहर्रम को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में बीडीओ ओमप्रकाश बड़ाइक, सीओ केशव प्रसाद चौधरी, थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा सहित जनप्रतिनिधि व दोनों समुदाय के प्रबुद्धजन उपस्थित थे. बैठक में मुहर्रम शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. लाइसेंसी व गैर लाइसेंसी अखाड़े की जानकारी ली गयी. कमेटी के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व सदस्यों का नाम व मोबाइल नंबर थाना में देने की बात कही. बैठक में लाइसेंसधारी मुहर्रम कमेटियों को निर्धारित रूट से जुलूस निकालने की बात कही गयी. साथ ही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने व किसी तरह की सूचना मिलने पर थाने को जानकारी देने की बात कही. थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा ने कहा कि मुहर्रम के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी. अध्यक्षता सीओ केशव प्रसाद चौधरी व थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से की. मौके पर सीओ केशव प्रसाद चौधरी, एसआइ अनिल सिंह, पंचायत सचिव प्रसादी यादव, बीस सूत्री अध्यक्ष विजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि विनोद यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष उत्तम सिंह, मुखिया मंटू चौधरी, पूर्व मुखिया नरेश यादव, सुनील सिंह, युनीष अली, पंसस मो. नईमुद्दीन, ब्यूटी कुमारी, बबलू सिंह, विनोद यादव, श्रीकांत यादव, रामावतार चौधरी, मो. अजहर रब्बानी, मो. गुलाम रसूल, मो. इरशाद, नंदलाल साव, चंद्रिका प्रसाद यादव, मो शहादत, मो. अकबर, पूर्व पंसस मो जिबराईल सहित दोनों समुदाय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel