कोडरमा बाजार. लरियाडीह निवासी निर्मला देवी अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गयीं. निर्मला देवी ने बताया की वृंदा निवासी दिलीप कुमार यादव समेत उसके भाई दीपू यादव ने चतुरडीह मौज भद्रकाली मंदिर के पास चार जुलाई की सुबह उनकी जमीन हड़पने की नीयत से भू-माफिया एवं सैकड़ों लोगों को बुलाकर उनकी बाउंड्रीवॉल को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं पति के साथ मारपीट की. पति को जब वह बचाने गयी, तो दिलीप यादव बाल पकड़ उसे जमीन पर पटक दिया. इसे लेकर उन्होंने कोडरमा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. महिला के अनुसार इंसाफ मिलने तक वह भूख हड़ताल पर बैठी रहेंगी. पूर्व में भी बाउंड्री तोड़ी गयी थी. उसे लेकर कोडरमा थाना, पुलिस अधीक्षक समेत उपायुक्त, अंचल अधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. मौके पर नकुल ठाकुर, मनोहर ठाकुर, उमानाथ ठाकुर, गौतम ठाकुर, अमन ठाकुर, नितिन ठाकुर, बिट्टू ठाकुर, प्रभात ठाकुर, विशाल ठाकुर, आलोक ठाकुर, सावित्री देवी, निर्मला देवी, शकुंतला देवी, प्रीति देवी, मो इंदु देवी, प्रेरणा कुमारी, प्रणवि कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है