30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सतगावां में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस ने शांत कराया

डुमरी गांव में बुधवार रात असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ और सड़क अवरुद्ध कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की़ रात करीब एक बजे कुछ लोगों ने कई घरों की नाली, ड्रम और नामकरण बोर्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया़

सतगावां. डुमरी गांव में बुधवार रात असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ और सड़क अवरुद्ध कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की़ रात करीब एक बजे कुछ लोगों ने कई घरों की नाली, ड्रम और नामकरण बोर्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया़ जिससे गांव में तनाव बढ़ गया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रौशन पासवान दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला़ किसी भी तरह की अफवाह न फैले इसके लिए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और अवरुद्ध सड़क को भी साफ कराया़ फिलहाल गांव में शांति है़ ग्रामीणों ने सतगावां थाना में आवेदन देकर आवेदन देकर बताया है कि बुधवार देर रात डुमरी गांव में राउतडीह के कुछ असामाजिक तत्वों ने गांव का नामकरण बोर्ड क्षतिग्रस्त कर दिया़ यही नहीं नाली के पाइप, घर में रखे दो प्लास्टिक के ड्रम व गांव में रखी कटहल की टहनी से सड़क को अवरुद्ध कर दिया़ घटना को लेकर राउतडीह निवासी सतीश कुमार, अजीत कुमार, सुमन कुमार, संगीन कुमार, अनीश कुमार व प्रिंस कुमार के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है़ विवाद न बढ़े इसके लिए मौके पर इंस्पेक्टर विनोद कुमार के अलावा ढाब थाना प्रभारी नफीस अहमद भी पहुंचे और मामले की जांच की़ आवेदन में अर्जुन राउत, धनेश्वर प्रसाद, देवेंद्र कुमार, बालेश्वर महतो, उदय कुमार, हरि राउत, सुनील प्रसाद यादव, वीरेंद्र कुमार, रूबी देवी, लाल बिहारी राउत, अनीता कुमारी, प्रसादी महतो, दासो महतो, दीपक यादव सहित दो दर्जन लोगों के हस्ताक्षर हैं.

परसाबाद में फैली अफवाह, पुलिस ने मामला संभाला

जयनगर. प्रखंड के कटिया परसाबाद में संत गुरु रविदास की जयंती कार्यक्रम से पहले अफवाह फैलाने से कुछ देर के लिए मामला उलझ गया़ हालांकि समय रहते पुलिस ने मामले को संभाला़ इसके बाद जयंती कार्यक्रम का आयोजन हुआ़ बताया जाता है कि जयंती मनाने के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ गलत अफवाह फैलायी गयी. सूचना मिलने पर डीएसपी मुख्यालय रतिभान सिंह व थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की़ बाद में परसाबाद पुलिस पिकेट में पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक की़ बैठक मे निर्णय लिया गया कि किसी प्रकार का कार्यक्रम किया जाता है तो उसकी पूर्व सूचना पुलिस को देनी है़ पुलिस प्रशासन आपके सहयोग के लिए हमेशा तैयार है. प्रशासन से सहयोग लें, पुलिस प्रशासन हमेशा आपके कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करेगी. डीएसपी ने कहा कि किसी प्रकार के किसी के बहकावे में आकर विधि व्यवस्था खराब कर कानून को अपने हाथ में न लें. मौके पर पिकेट प्रभारी विमलेंद्र शर्मा, ग्रामीणों में शिवशंकर रविदास, कैलाश रविदास, संतोष ठाकुर, विजय रविदास, रघुराम पासवान, संजय ठाकुर, संदीप यादव, दिलीप यादव, अशोक यादव, हरेंद्र यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel