झुमरीतिलैया. सावन के आगमन से पूर्व बरबीघैया परिवार के नीतीश-आयुषी बरबीघैया की सुपुत्री रशिका के जन्मदिवस पर श्री माहुरी भवन में श्याम शरण में भजन का आयोजन किया गया. इस दौरान बाबा श्याम का दरबार सजाया गया और झूले पर बाबा श्याम को झुलाया गया. बाबा की ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. नीतीश बरबीघैया ने कहा कि बाबा श्याम के प्रति अपार श्रद्धा है. उनका आशीर्वाद पुत्री पर बनी रहे. दरबार की सजावट की जिम्मेदारी यश बंसल ने निभायी. पूजा का संचालन कन्हैया पांडेय ने किया. मंच संचालन मनोज लड्ढा व संजय अग्रवाल ने किया. धनबाद से आये विष्णु एंड ग्रुप की ओर से भक्ति संगीत प्रस्तुत किये गये. गिरधारी सोमानी ने गणेश वंदना और खाटू धाम की माटी.., रवि दाहिमा ने हनुमान चालीसा और अब लेना-देना क्या जहान से…प्रदीप कंदोई ने कश्ती मेरी बाबा पार लगानी पड़ेगी…सत्यम कुमार ने मैं तो श्याम बाबा का दिल से गुलाम हो गया…सीमा सहल ने गर जोर मेरो चाले हीरा मोत्या स नजर उतार लूं..संगीता जेठवा ने साथी हमारा कौन बनेगा..पूनम सेठ ने श्याम नाम के हीरे मोती…अनुराधा एकघरा ने दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से…जैसे भजन गाये. मौके पर संजू पिलानिया, संतोष लड्ढा, संजय नरेड़ी, पप्पू सिंह, दीपेश जेठवा, मिंटू सहल, सत्यम कुमार, मनोज चौधरी, विजय कापसी में, अविनाश कापसीमें, विकास बैसिख्यार, विपुल चौधरी, विद्यासागर, शिवम, विशाल भदानी, जूली दाहिमा, मधु सिंह, राखी भदानी, अनुराधा, प्रियंका ओझा, सुजाता जोशी, उचित अठघरा, नीतीश मिश्रा, अनिल कुमार, अरविंद चौधरी, अरुण सेठ, रवि कापसीमें, नीरज अठघरा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है