कोडरमा. बेंदी पंचायत अंतर्गत चोरही चट्टान ग्राम स्थित प्रावि में हैंड इन इंडिया की ओर से बाल मित्र ग्राम कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में बेंदी पंचायत की मुखिया दुलारी देवी, समाजसेवी वजीर भुइयां, हैंड इन हैंड इंडिया के परियोजना प्रबंधक रूपेश कुमार, उप परियोजना प्रबंधक तुलसी कुमार साव, प्रखंड समन्वयक नीतीश पांडेय, शिक्षक सुरेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, समाजसेवी गोपाल सिंह आदि उपस्थित थे. मुख्य अतिथि मुखिया दुलारी देवी ने कहा कि बच्चों के सभी अधिकारों को सुनिश्चित कर चोरही चट्टान को बाल मित्र ग्राम घोषित किया जाना बड़ी उपलब्धि है. हर बच्चे को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सहित सहभागिता का पूर्ण अधिकार है. परियोजना प्रबंधक रूपेश कुमार ने कहा कि बच्चे भविष्य हैं. उनके वर्तमान को संवारना सभी की जिम्मेदारी है. कार्यक्रम को समाजसेवी गोपाल सिंह, शिक्षक सुरेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजन विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया. मौके पर सोनी कुमारी, रेखा कुमारी, ममता कुमारी, उप-परियोजना प्रबंधक तुलसी कुमार साव, डीजीएम रवि रंजन, लेखपाल सविता कुमारी, लिपिक दीपक कुमार आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन राजन विश्वकर्मा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है