23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र का खुलवाया ताला

आक्रोशित ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए हंगामा करते हुए केंद्र में ताला जड़ दिया था.

सतगावां. प्रखंड के बासोडीह पंचायत के राउतडीह गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र-21 में गत शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए हंगामा करते हुए केंद्र में ताला जड़ दिया था. केंद्र में ताला जड़ने की सूचना के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच मंगलवार को बीडीओ ओमप्रकाश बड़ाइक, थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा, महिला पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर केंद्र में लगे ताला को 72 घंटे बाद खुलवाया. बीडीओ ने ग्रामीणों को बताया कि मामले को जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. शिशुओं की पढ़ाई में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इधर, जांच के लिए अधिकारियों के पहुंचने की खबर पाकर सैंकड़ों महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची और निष्पक्ष जांच की मांग रखी. ग्रामीणों ने सेविका पर केंद्र समय पर नहीं खोलने, पोषाहार वितरण में मनमानी का आरोप लगाया है. वहीं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सावित्रीबाई फूले और मंईयां योजना के नाम पर वसूली का भी आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने जर्जर भवन को लेकर भी चिंता जतायी. कहा कि भवन कभी भी गिर सकता है, जिससे जानमाल का नुकसान हो सकता है. ग्रामीणों ने सेविका को हटाने की मांग की है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बीडीओ को लिखित आवेदन भी दिया है. मौके पर दीपक कुमार, कमलेश कुमार, महेश कुमार, नरेश प्रसाद यादव, रामचंद्र प्रसाद यादव, जितेंद्र कुमार, नारायण प्रसाद यादव, विकास कुमार यादव, राजेश प्रसाद यादव, रूपेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel