जयनगर. उपायुक्त ऋतुराज के निर्देश पर संभावित आपदा को लेकर प्रशासनिक सतर्कता के तहत बीडीओ सह सीओ गौतम कुमार ने बराकर नदी के विभिन्न संवेदनशील घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने नदी के किनारे रहनेवाले लोगों से सतर्क रहने तथा पानी से 200 मीटर दूरी बनाये रखने का निर्देश दिया. कहा कि किसी भी प्रकार की दिक्कत हो, तो प्रशासन को तुरंत सूचित करें. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुरेश यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है