मरकच्चो. नवलशाही कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित पांच नंबर जंगल के समीप बस से टकराने के बाद बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार सुबह की है. जानकारी अनुसार अर्जुन पंडित अपनी पत्नी के साथ बाइक से मदनगुंडी से बरियारडीह की ओर जा रहे थे. इसी दौरान नवलशाही के पांच नंबर जंगल के समीप बाइक के आगे चल रही यात्री बस के अचानक ब्रेक लगाने से बाइक सवार पति-पत्नी बस से जा टकराये. पति-पत्नी दूर जा गिरे, जिससे उन्हें गंभीर चोट गयी. बाइक बस के नीचे चली गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है