झुमरीतिलैया. कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र सेविका समिति की झारखंड प्रांत की प्रांत कार्यवाहिका शारदा गुप्ता, प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष नवल कुमार, उपाध्यक्ष नंद राय और विद्यालय के प्राचार्य आनंद मोहन, प्रभारी प्रचार्य मनोज सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मुख्य अतिथि शारदा गुप्ता ने कहा कि महारानी अहिल्याबाई होलकर का संपूर्ण जीवन भारतीय संस्कृति और परंपरा के निर्वाह में व्यतीत हुआ, इनके जैसा न्याय करने वाला दुनिया के किसी भी क्षेत्र में शायद ही उपलब्ध हो. प्राचार्य आनंद मोहन ने लोकमाता के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. कहा कि धार्मिक प्रवृत्ति के कारण इनके द्वारा किये गये कार्य आज भी हमारे लिए आदर्श हैं. इस दौरान मातृ भारती का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष पिंकी सिंह व उपाध्यक्ष किरण देवी को बनाया गया. इससे पहले आचार्य श्वेता श्रीवास्तव ने अतिथियों का परिचय कराया. नवनियुक्त प्राचार्य आनंद मोहन को प्रभारी प्राचार्य मनोज सिंह व मुख्य अतिथि शारदा को शर्मिष्ठा साहा द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है