26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीपल वाले हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव मना

कोडरमा स्टेशन के समीप स्थित पीपल वाले हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मना. पंडित बबलू पांडेय व बीरेंद्र पांडेय ने पूजा करायी.

झुमरीतिलैया. कोडरमा स्टेशन के समीप स्थित पीपल वाले हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मना. पंडित बबलू पांडेय व बीरेंद्र पांडेय ने पूजा करायी. सुंदरकांड का पाठ व भजन-कीर्तन के बाद भक्तों के बीच प्रसाद बांटा गया. इस अवसर पर यजमान मुन्ना मिश्रा, प्रदीप बंसल, पवन जायसवाल, रतन वर्मा, अंकुश पांडेय, सुशील जी, उपाध्याय जी, लाला पांडेय, आनंद वर्मा, रवि कुमार, छोटू, मुकेश सहित कई लोग मौजूद थे.

हनुमान जन्मोत्सव भक्ति भाव के साथ मनाया

झुमरीतिलैया. भगवान के हनुमान का जन्मोत्सव अभ्रक नगरी कोडरमा में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मंदिरों व घरों में सुंदरकांड व हनुमानचालीसा पाठ व भजन-कीर्तन हुआ. शहर के स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर, अड्डी बांग्ला रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर, महाराणा प्रताप चौक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर को बिजली के रंग-बिरंगे बल्ब और फूलों से सजाया गया था. सीएच स्कूल रोड स्थित शांति भवन में 108 हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. झुमरीतिलैया के अलावा कोडरमा गिरिडीह बाजार स्थित हनुमान मंदिर डोमचांच , मरकच्चो, सतगावां, चंदवारा, जयनगर इलाकों में भी हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मना.

हनुमान जन्मोत्सव पर हुई पूजा-अर्चना

कोडरमा. भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के अवसर पर देवी मंडप स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना हुई. सुबह होते ही भगवान हनुमान के दर्शन के लिए लोग मंडप में पहुंचने लगे थे. लोगों ने भक्ति भाव से भगवान की पूजा कर सुख, शांति व समृद्धि की कामना की़ इस अवसर पर पुजारी आचार्य कृष्ण मुरारी पांडेय, वरुण पांडेय, ऋषिकांत पांडेय, सुमन पांडेय, लखन पांडेय, विक्रम सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel