23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार व अपराध के खिलाफ भाजपा गोलबंद

कोडरमा प्रखंड मुख्यालय में राज्य की हेमंत सरकार के खिलाफ मंगलवार को आक्रोश प्रदर्शन किया गया.

कोडरमा. भाजपा कोडरमा व झुमरीतिलैया नगर के संयुक्त तत्वाधान में कोडरमा प्रखंड मुख्यालय में राज्य की हेमंत सरकार के खिलाफ मंगलवार को आक्रोश प्रदर्शन किया गया. अध्यक्षता सुधीर सेठ ने की, जबकि संचालन अजय पांडेय ने किया. प्रदर्शन के पूर्व कार्यक्रम प्रभारी विधायक डॉ नीरा यादव के नेतृत्व में पूर्णिमा टॉकीज से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने आक्रोश रैली निकाली. रैली प्रखंड मुख्यालय पहुंची, जहां सभा का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता विधायक डॉ नीरा यादव ने संबोधन में कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में कानून-व्यवस्था चरमरा चुकी है. भ्रष्टाचार चरम पर है. जनता खुद को असहाय महसूस कर रही है. हेमंत सरकार जनहित के कार्यों की बजाय लूट और कमीशनखोरी में लगी है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने जनता की समस्याओं की अनदेखी जारी रखी, तो पार्टी आनेवाले समय में और भी उग्र आंदोलन करेगी. कार्यक्रम को सह प्रभारी सुरेश यादव, वरीय नेता राजेंद्र सिंह, अरशद खान ने भी संबोधित किया. इस दौरान कोडरमा बीडीओ को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. मौके पर विनोद भदानी, नीलू सिंह, प्रवीण पांडेय, दिनेश सिंह, विकास जैन, संजय शर्मा, सागर खान, सबिता देवी, राजेश वर्मा, संजय बह्रपुरियार, भरतलाल पांडेय, कैलाश सिंह, विनय शांडिल्य, उत्तम कुमार, संजय पासवान, विजय राम, देवनारायण मोदी, हरि पंडित, विक्रम सिंह, मिथलेश सिंह, अजय यादव, निरंजन कसेरा, बबली सिंह, सचिंद्र शर्मा, मुकेश यादव, रोहित गुप्ता, मिथलेश सिंह, चंद्रशेखर जोशी, मिथलेश मालाकार, राजा यादव, भगवान दास साहू, कैलाश सिंह, अनिल शर्मा आदि मौजूद थे. धन्यवाद् ज्ञापन सुनील पंडित ने किया. सतगावां में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली:

सतगावां. भाजपा मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह की अगुवाई में प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को एकदिवसीय प्रखंड स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रभारी विजय यादव मौजूद थे. आक्रोश प्रदर्शन रैली बरियारडीह हाट मैदान से शुरू होकर रैली प्रखंड मुख्यालय पहुंची. इस अवसर पर वक्ताओं ने हेमंत सोरेन सरकार पर विभिन्न आरोप लगाया. कहा कि राज्य में बालू का अवैध खनन कर तस्करी की जा रही है. सरकार एक भी बालू घाट की नीलामी नहीं कर पायी. भ्रष्टाचार चरम-सीमा पर है. बिजली-पानी की लचर व्यवस्था से ग्रामीणों में आक्रोश है. प्रखंड प्रभारी विजय यादव ने कहा कि झारखंड में हो रहे भ्रष्टाचार और बढ़ रहे आपराधिक गतिविधि को लेकर सभी प्रखंड कार्यालय का घेराव एवं जन आक्रोश प्रदर्शन करने के निर्देश के अनुसार यह कार्यक्रम किया जा रहा है. प्रदर्शन के उपरांत नौ सूत्री मांगों को लेकर उपायुक्त के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. नौ सूत्री मांगों में सर्वजन पेंशन योजना को पूर्ण रूपेण लागू करने, वृद्धापेंशन को नियमित करने, शिक्षित नौकरी देने समेत अन्य मांगें की गयी. मौके पर प्रखंड महामंत्री नरेश यादव, कोषाध्यक्ष सुबोध सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिह, पूर्व मंडल अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि अनिल यादव, अनुश्रवण समिति के सदस्य मनोज भगत, कौशल सिंह, शिवराज सिंह, मनोज चौधरी, पिंटू सिंह, ब्रहमदेव यादव, चंद्रिका प्रसाद यादव, मनोज यादव, केदार यादव, कंचन कुमारी, नरेश राय, अमित यादव, मनीष प्रसाद, दुर्गा राय, दशरथ यादव, संटू कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel