22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परसाबाद मंडल भाजपा कार्यसमिति ने निकाली तिरंगा यात्रा

परसाबाद रेलवे क्रॉसिंग से कटिया मोड़ तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी.

जयनगर. परसाबाद मंडल भाजपा कार्यसमिति की ओर से परसाबाद रेलवे क्रॉसिंग से कटिया मोड़ तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाये गये. मौके पर मंडल अध्यक्ष विजय राणा ने कहा कि मजबूत इच्छा शक्ति वाले प्रधानमंत्री ने वह कर दिखाया, जो अब तक किसी ने नहीं किया था. तिरंगा यात्रा में जिप सदस्य केदारनाथ यादव, सांसद प्रतिनिधि किशुन यादव, पूर्व सैनिक विनोद राम, पूर्व जिला उपाध्यक्ष विदेंश्वरी प्रसाद बिहारी, मंडल महामंत्री महेश रजक, रामलखन यादव, रामजी यादव, दीपक सिंह, जितेंद्र यादव, शशिकांत चौधरी, पंसस धानेश्वर राणा, मनोज चौधरी, विपुल सिंह, पंकज सिंह, रामसहाय यादव, तुलसी यादव, प्रदीप भदानी, दामोदर ठाकुर, केडी यादव आदि मौजूद थे.

मरकच्चो में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा

मरकच्चो. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाजपा ने मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली़ यात्रा का नेतृत्व मरकच्चो भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील यादव ने किया़ यात्रा मरकच्चो बंधन चौक से शुरू हुई़ मौके पर पार्टी नेताओं ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की शक्ति का पराक्रम पूरी दुनिया को दिखा दिया है. हमारी सेना ने अपने अद्वितीय शौर्य से भारत माता के राष्ट्रध्वज और जनमानस की रक्षा की है. कार्यक्रम में जिला महामंत्री विजय यादव, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, मुखिया वेदु साव, रंजीत कुमार सिंह, बसंत साव, सुरेंद्र यादव, रवींद्र पांडेय, पवन सिंह, अर्जुन यादव, सोनू पांडेय, सदानंद कुशवाहा, रामलाल यादव, पवन यादव, अनेश्वर सिंह, हरिहर सिंह, लखन पासवान, सुवेश यादव, रवि सिंह आदि शामिल थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel