झुमरीतिलैया. दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर भ्रमण के उद्देश्य से भारत गौरव एक्सप्रेस ट्रेन चलने का फैसला लिया गया है. यह बिहार और झारखंड सहित अनेक राज्यों के लोगों को दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों तक ले जायेगी. भागलपुर स्टेशन से भारत गौरव एक्सप्रेस की शुरुआत होगी. 12 दिवसीय यात्रा के तहत यात्रियों को तिरुपति, रामेश्वर, मदुरई, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन के दर्शन कराये जायेंगे. ट्रेन में भागलपुर, जसीडीह, मधुपुर, बराकर, धनबाद, बोकारो, मुरी, रांची, राउरकेला, झारसुगुडा, चाम्पा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग सहित कई बोर्डिंग और डि-बोर्डिं प्वाइंट शामिल हैं. ट्रेन में स्लीपर क्लास (इकोनॉमी) की 640 सीटों की व्यवस्था की गयी. तृतीय वातानुकूलित श्रेणी में 70 सीटें हैं. यात्रियों को रेलयात्रा के साथ-साथ सड़क यात्रा, भोजन (चाय, नाश्ता, लंच, डिनर), डबल/ट्रिपल शेयरिंग के आधार पर आरामदायक और साफ आवास (इकोनॉमी के लिए नॉन-एसी; स्टैंडर्ड और कम्फर्ट क्लास के लिए एसी), बसों द्वारा स्थानांतरण और दर्शनीय स्थलों की यात्रा, ऑनबोर्ड टूर एस्कॉर्ट, हाउसकीपिंग, सुरक्षा और पैरामेडिकल स्टाफ की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है. साथ ही किफायती भी है. बिहार झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्यों के लोग इस यात्रा के लिए आइआरसीटीसी के कोलकाता और रांची कार्यालय या अधिकृत एजेंटों के माध्यम से भी बुकिंग कर सकते हैं. उक्त जानकारी पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है