26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी विद्यार्थी हुए सम्मानित

बाईपास स्थित शिव वाटिका में डीके ट्रस्ट एवं शिक्षाविदों के मंच की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह सह शैक्षिक उन्नयन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

झुमरीतिलैया. बाईपास स्थित शिव वाटिका में डीके ट्रस्ट एवं शिक्षाविदों के मंच की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह सह शैक्षिक उन्नयन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिले भर से चयनित 63 मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, पौधा व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर की गयी. मुख्य अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य कुमार अश्विनी अमिताभ एवं विशिष्ट अतिथि प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार को शॉल व पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को सिविल सेवा, एनइइटी, जेइइ, फार्मेसी, रेलवे, बैंकिंग, डिफेंस, फैशन डिजाइनिंग, कृषि, यूजीसी-नेट, योग आदि के क्षेत्र में करियर की जानकारी दी गयी. साकार टीएमटी के निदेशक उदय सोनी ने घोषणा करते हुए कहा कि कोई बच्चा पैसे के कारण पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा. कंपनी उसके साथ है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव रामरतन महर्षि ने संस्था को आर्थिक सहायता देने और मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने का भरोसा दिलाया. मुख्य अतिथि कुमार अश्विनी अमिताभ ने कहा कि हमें शिक्षित बन समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है. विशिष्ट अतिथि दिवाकर कुमार ने कहा कि सच्ची सफलता के लिए सबसे पहले अच्छा नागरिक बनना जरूरी है. कार्यक्रम में डॉ अरुण कुमार (निदेशक, गायत्री अस्पताल), नवल किशोर (पूर्व प्रधानाध्यापक), रामरतन अयोध्या, राधेश्याम शुक्ला व अन्य मौजूद थे. संचालन डॉ सतीश कुमार वर्मा व जनमेजय पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. धन्यवाद ज्ञापन विजय कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel