झुमरीतिलैया. कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में गौतम बुद्ध जयंती मनायी गयी. इस दौरान लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया. मुख्य वक्ता आचार्य मुन्ना सिंह ने कहा कि मौसी गौतमी द्वारा पालन पोषण किये जाने के कारण ये गौतम कहलाये और जब इन्हें बोध हुआ, तब ये बुद्ध कहलाये. इस तरह उनके नाम के पीछे ही लंबी कहानी है. महात्मा बुद्ध का संपूर्ण जीवन मानवता के कल्याण के लिए था. महात्मा बुद्ध के बताये गए मार्ग आज भी मानव जाति के लिए अनुकरणीय हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने प्रदीप कुमार, रामानुज पांडेय, विजय मिश्रा, वीरेंद्र प्रसाद, नीरज कुमार, उमाशंकर कुमार, दीपक विश्वकर्मा, संजय महतो, धीरज पांडेय के अलावे आचार्य, दीदी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. धन्यवाद ज्ञापन शर्मिष्ठा साहा ने किया.
कांग्रेस की बैठक में देश के हालात पर चर्चा
कोडरमा. प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक ग्राम वृंदा में कांग्रेस नेता प्रकाश रजक के आवास पर हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सरवन कुमार सिंह ने की. उन्होंने विगत कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत की. जिला उपाध्यक्ष सह पर्यवेक्षक नागेश्वर राम ने कहा कि कोडरमा जिले में कांग्रेस पार्टी को और मजबूत करना है. नफरत के बाजार को बंद कर मोहब्बत की दुकान खोलनी है, तभी हमारा देश आगे बढ़ सकता है. प्रदेश सचिव मनोज सहाय उर्फ पिंकू ने कहा कि केंद्र सरकार इडी एवं सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. देश बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी को और मजबूत करने की जरूरत है. इसके लिये गांव की ओर जाने की आवश्यकता है. कांग्रेस नेता प्रकाश रजक ने कहा कि भारतीय संविधान को वर्तमान केंद्र सरकार धीरे-धीरे कमजोर कर रही है. संविधान भारत देश का आत्मा है, संविधान बचाने के लिए केंद्र में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देश पर संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ यात्रा निकाली जा रही है. जहां-जहां यात्रा निकाली जा रही है, यात्रा सफल हो रही है. बैठक में कांग्रेस कमेटी कोडरमा प्रखंड का पुनर्गठन कर पर्यवेक्षक के माध्यम से प्रदेश को समर्पित किया गया. बैठक को कुमार रवि, रामेश्वर यादव, पवन कुमार सिंह, सुनील शर्मा, क्यूम उद्दीन, असगर अली, मोहम्मद शमसुद्दीन अंसारी, सलीम अंसारी, पारस दास, पवन रजक, रफीक अंसारी, पुष्पा देवी, ललिता देवी, हलीम अंसारी आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन असगर अली ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है